आपदा को अवसर बनाकर एनसीआर में करते थे ऑक्सीजन सिलेंडर-कन्सन्ट्रेटर की कालाबाजारी

-4 आक्सीजन सिलेंडर-5 कन्सन्ट्रेटर समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में एक तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर एवं कन्सन्ट्रेटर की मार से लोग लगातार जूझ रहें है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कि आपदा को अवसर में बदलकर कालाबाजारी कर रहें है। यह लोग ऐसे लोग है जो लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनचाहें दाम वसूलने से नही चूक रहे है। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्र्रवार्ई लगातार जारी है। जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। घंटाघर कोतवाली पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करते थे। जिनके पास से पुलिस ने चार ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया है। एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि देर रात एसआई दिनेशपाल सिंह, विकास शर्मा की टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की एमएमजी के पास कुछ संदिग्ध लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर खड़े है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने महिला एमएमजी अस्पताल के सामने से लोकेश गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी सन्तनगर बुराडी दिल्ली, मनीष पुद्ध चरनजीत सिंह निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली को हिरासत में लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में पूछताछ की तो इधर-उधर की बात करने लगे। शक होने पर कोतवाली लाकर सख्ती से पूछताछ की तो सिलेंडर की कालाबाजारी की बात सामने आई। एसएचओ ने बताया पकड़े गये आरोपियों के पास से चार सिलेंडर बरामद किए गये है। कोरोना महामारी के बढते प्रभाव के कारण काफी लोग प्रभावित हो रहें है। जिनकी जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ रही है। लोगों की बढती जरूरतों को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को मनचाही कीमत में बेच रहें थे। आरोपी दिल्ली से सिलेंडर लेकर एनसीआर में घूमकर जरूरत मंद लोगों को ढूंढते थे और 15 से 20 हजार रूपए में बेचते थे। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं कविनगर पुलिस ने भी ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की कालाबाजारी कर रहें आरोपी को गिरफ्तार किया है। कविनगर एसएचओ अजय सिंह ने बताया देर रात एसआई सुनित कुमार की टीम ने चेकिंग के दौरान अदित्य जैन पुत्र पंकज जैन निवासी एच 305 अजनारा एन्कलेव चन्द्रनगर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पांच ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त आई-10 कार बरामद किया गया।