दिल्ली-एनसीआर में ठेके बंद होते ही बेचते थे हरियाणा शराब

हरियाणा मार्का अंग्रेजी व देशी शराब के 3 हजार पव्वा बरामद

गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने शनिवार देर रात दिल्ली सीमा पर स्थित मूवी पैलेस के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली में शराब के ठेके बंद होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में शराब तस्करी का कारोबार करता था। वहीं दुसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिनके कब्जे से अंग्रेजी व देशी के हरियाणा मार्का 3000 पव्वा बरामद किया है।

साहिबाबाद एसएचओ नागेन्द्र चौबे ने बताया कि एसआई रवि शंकर पाण्डेय की टीम ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान दिल्ली सीमा पर स्थित मूवी पैलेस के पास से सोहेल पुत्र नईस निवासी कसाई वाली गली नंबर-3 नई सीमापुरी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर पौव्वा हरियाणा मार्क देसी शराब 1300 पव्वा और 150 पौव्वा अंग्रेजी शराब व स्कूटी बरामद किया गया। वहीं पुलिस को देख आरोपित आफताब उर्फ डब्बू उर्फ मुन्ना पुत्र आफाक निवासी जवाहर पार्क साहिबाबाद अंधेरे को फायदा उठाकर स्कूटी एवं हरियाणा मार्क देसी शराब 1400 पव्वा और 150 पौव्वा अंग्रेजी शराब को छोड़कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी हरियाणा से सस्ते दामों शराब खरीदते थे और दिल्ली और एनसीआर में शराब की दुकाने बंद होने के बाद मंहगें दामों में शराब को बेचते थे। आरोपित स्कूटी का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए करते थे। स्कूटी में शराब भरकर दिल्ली व एनसीआर के आसपास क्षेत्र में सप्लाई करते थे। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। रात भी आरोपियों ने सस्ते दामों में हरियाणा से भारी मात्रा में शराब मंगाई थी। जिसे ठिकाने लगाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही आरोपियों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब की कीमत लाखों रूपए है।