अवैध शराब की कर रहा था तस्करी, आबकारी विभाग ने दो तस्करों को दबोचा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में आबकारी एवं गाजियाबाद पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके क्रम में रविवार को आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया। जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आबकारी की लगातार कार्रवाई के चलते क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब की बिक्री पर काफी हद तक रोक लग सकी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक, सेक्टर-2, त्रिभुवन सिंह हयाकी एवं लिंक रोड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने
डेंटल कॉलेज की पुलिया के पास (नियर साहिबाबाद मंडी) से दो अभियुक्त मुबारक पुत्र जुमेराती हुसैन निवासी झंडापुर एवं गौरव पुत्र रामचंद्र निवासी कडकड मॉडल गांव को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 150 पववे अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब की छापेमारी जारी रहेगी।