गौ तस्करों के पैर में गोली मारना लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी को पड़ा भारी

-एसएसपी की गिरी गाज, लोनी बॉर्डर-भोजपुर थाना प्रभारी को हटाते हुए, 3 इंस्पेक्टर, 22 दारोगाओं का तबादला

गाजियाबाद। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर एसएसपी पवन कुमार ने लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी और भोजपुर थाना प्रभारी को हटाते हुए 3 इंस्पेक्टर और 22 दारोगा के चौकी और थानों में तबादला कर दिए।
एसएसपी पवन कुमार द्वारा किए गए तबादले में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में पुलिस की गो तस्करों से हुई मुठभेड़ में 7 आरोपी के एक ही पैर में एक ही जगह गोली लगने और स्वागत कराने पर आखिरकार लोनी बोर्डर थाना प्रभारी पर गाज गिर गई। एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सचिन कुमार को लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी, राजेंद्र त्यागी को इंदिरापुरम थाने में अपराध निरीक्षक, भोजपुर थाना प्रभारी रहे प्रभात दीक्षित को एसएसपी पीआरओ, मुन्नेश सिंह को भोजपुर थाना प्रभारी बनाया गया। इनके अलावा इंस्पेक्टर अनिल कुमार को अपराध निरीक्षक थाना कौशांबी, योगेश बालियान को अपराध निरीक्षक थाना कविनगर, संतोष कुमार सिंह को अपराध निरीक्षक थाना विजयनगर तबादला किया गया। इनके अलावा दो महिला दारोगा अंजना चौधरी को रिर्पोटिंग महिला चौकी प्रभारी साहिबाबाद, बबीता शर्मा का महिला थाना समेत 22 दारोगा के चौकी प्रभारी एवं थानों में तबादला किया गया। इनमें दारोगा सुरजीत सिंह को चौकी प्रभारी ट्रॉनिका सिटी, भुवनचंद्र शर्मा का थाना साहिबाबाद, महेश चंद्र का थाना विजयनगर, सोमपाल सिंह का एसएसआई थाना मुरादनगर,र ाजीव कुमार को चौकी प्रभारी श्यामपार्क साहिबाबाद, प्रवेंद्र बालियान को चौकी प्रभारी अभयखंड इंदिरापुरम, सुरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी कचहरी, रामकिशन व कपिल का थाना भोजपुर, संजय कुमार शर्मा का थाना नंदग्राम, अनिल कुमार का थाना मधुबन-बापूधाम, अब्दुल मोईज खां नगर कोतवाली, रणधीर सिंह व राजीव कुमार का थाना खोड़ा, प्रमोद कुमार को प्रभारी चौकी नया बस अड्डा, भूपाल सिंह का कहचरी सुरक्षा, सनी कुमार का थाना लोनी बॉर्डर, योगेंद्र सिंह का थाना कौशांबी, अंकित कुमार का थाना निवाड़ी, अतुल कुमार चौहान का थाना विजयनगर में तबादला किया गया हैं।