मद्रासी गैंग गुलेल से लगाते थे लग्जरी गाडिय़ों पर निशाना, शीशे तोड़कर चुराते थे किमती सामान

-मद्रासी गैंग के आठ सदस्य गिरफ्तार, तीन राज्यों में 200 से अधिक वारदातें

गाजियाबाद। दिल्ली और हरियाणा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों में गुलेल से लग्जरी गाडिय़ों के शीशे तोड़कर कीमती सामान चुराने वाले मद्रासी गैंग का सिहानीगेट पुलिस ने पर्दाफास करते हुए आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के सामान बरामद किए गया है, आरोपियों के खिलाफ कई शहरों में मुकदमे भी दर्ज हैं। आरोपित अब तक 200 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए आरोपित शातिर किस्म के है, जो गुलेल से लग्जरी कारों के शीशे तोड़कर किमती सामान चोरी करते है। चोरी करने से पहले गिरोह का साथी गाड़ी की रैकी करता है, गाड़ी में सामान दिखने पर उसकों निशाना बनाते है।

शनिवार को सिहानीगेट थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने सीओ आलोक दुबे की मौजूदगी में बताया कि एसएचओ नरेश शर्मा, एसआई सत्यवीर सिंह, जाहिद खान की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह चेकिंग के दौरान दीन दयानन्द उर्फ वासुतेवर उर्फ सरन उर्फ राजू उर्फ सत्यराज उर्फ दीनन पुत्र अण्डवर निवासी मलाई पट्टी सोलोनगर त्रिचापल्ली, अशोक उर्फ एस सिल्वर राज पुत्र रिंगराज निवासी सोलोनगर त्रिचापल्ली तामिलनाडू, डिल्लीराजन पुत्र कन्दन निवासी बास्केट बाल्लौर सोलोनगर त्रिचापल्ली, वेंकटेश पुत्र कृष्णा अप्पा उर्फ कृष्णामूर्ति निवासी चीकापुर माल्लौर तालो कर्नाटक, सत्यराज पुत्र तंगराज निवासी बास्केट बाल्लौर सोलोनगर त्रिचापल्ली,
मनोज कुमार पुत्र कन्नन निवासी बास्केट बाल्लौर सोलोनगर त्रिचापल्ली, दिनेश कुमार पुत्र कुन्दन निवासी बास्केट बाल्लौर सोलोनगर त्रिचापल्ली, कीर्तिवासन पुत्र भूपति निवासी मिल कॉलोनी मलाई पट्टी रामजी नगर सोलोनगर त्रिचापल्ली को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी दीन दयानंद ने बताया दो लोग बैंक और मॉल के आसपास खड़ी लग्जरी गाडिय़ों की रैकी करते हैं। फिर गुलेल से शीशा तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुरा लेते हैं। लैपटॉप-मोबाइल जैसी वस्तुओं को बेचकर आने वाले पैसे को यह गैंग आपस में बांट लेता है। आरोपियों ने बताया पुलिस से बचने के लिए वे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और शेल्टर होम में रुकते हैं और फिर अगले दिन दूसरे शहर में जाकर ऐसी घटनाएं करते हैं। इस तरह गैंग ने गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद आदि शहरों में चोरी की कई घटनाएं कुबूली हैं। एसपी सिटी ने बताया यह गैंग बहुत ही शातिर है, इनके कब्जे से पांच लैपटॉप, दो टैबलेट, पांच मोबाइल, पांच तमंचे, तीन चाकू, दो गुलेल, लोहे की गोलियां, 20 हजाार रुपए, मेट्रो कार्ड आदि सामान बरामद हुआ है। आरोपियों पर ज्यादातर मुकदमे दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सीओ आलोक दुबे ने बताया पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 7-7 मुकदमें दर्ज है। जो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद, दिल्ली और हरियाणा में गुलेल से लग्जरी गाडिय़ों के शीशे तोड़कर कीमती सामान चुराकर दिल्ली में ले जाकर बेच देते थे। आरोपित अब तक 200 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।