पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, चलाया हस्ताक्षर अभियान

गाजियाबाद। पुरानी पेंशन बहाली व लम्बे अरसे से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के हस्ताक्षर अभियान ने जनपद में गति पकड़ ली है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि अब तक लगभग एक हजार शिक्षकों ने इस अभियान में हस्ताक्षर कर दिए हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पिछले काफी समय से प्रदेशव्यापी आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चला रहा है। जिस के क्रम में जनपद गाजियाबाद में शिक्षकों द्वारा कई दिनो से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है तथा एक नई पेंशन योजना लागू कर दी जो शिक्षक एवम कर्मचारियों के हित में नही है। जिससे पूरे देश का शिक्षक एवम कर्मचारी आक्रोशित है। इन्ही तमाम समस्याओं को लेकर जिसमें पूरे देश के शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्थायी किया जाना, नई शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रविधानों को हटाया जाना, देश के समस्त राज्यों में सातवे वेतन आयोग की अनुशंसा को शत प्रतिशत रूप से लागू किया जाना इन्ही समस्याओं को लेकर सभी शिक्षकों द्वारा पूरे भारतवर्ष में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।

जिसके क्रम में पूरे प्रदेश में सभी शिक्षक चरणबद्ध रूप से आंदोलन कर रहे है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की घोषणा कर दी है जिसके क्रम में संगठन ने 25 अगस्त तक सभी शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रांतीय नेतृत्व द्वारा भारत सरकार एवम राज्य सरकारों को लाखों लाख शिक्षकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर लोनी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज डागर भी उपस्थित रहे।