विक्रम त्यागी की बरामदगी को लेकर भाजपा सांसद अनिल अग्रवाल को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन से 26 जून की शाम को रहस्यमय परिस्थिति में लापता हुए बिल्डर विक्रम त्यागी का अभी तक कोई सुराग नहीं है। पीडि़त परिवार परेशान है। विक्रम त्यागी की बरामदगी न होने से समाज में भी आक्रोश है। घटना को ढाई माह बीत गये है। उसके बाद भी लापता बिल्डर विक्रम त्यागी का कोई सुराग नहीं है, जबकि उसकी गाड़ी घटना के अगले दिन ही मुजफ्फरनगर से बरामद हो चुकी है। विक्रम त्यागी की बरामदगी न होने से नाराज कई सामाजिक स्वयंसेवी और व्यापारिक संगठनों ने पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए विक्रम त्यागी न्याय मंच का गठन किया है। बिल्डर विक्रम त्यागी के मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, डीएम, एसएसपी, सांसद विधायको को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन आज तक बिल्डर विक्रम त्यागी का कोई सुराग नही लग सका। लापता बिल्डर विक्रम त्यागी की बरामदगी और पुलिस प्रशासान के निष्क्रिय रवैये के खिलाफ शनिवार को विक्रम त्यागी न्याय मंच के बैनर तले अखिल भारतीय त्यागी ब्रहाम्ण सभा के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर मामले को राज्यसभा में उठाने की मांग की है। सभा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने बताया कि 26 जून को विक्रम त्यागी राजनगर एक्सटेंशन से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे, तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की निष्क्रियता उसकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। घटना को ढाई माह बीत चुके है। सभा ने सांसद अनिल अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि अगर आठ दिन के अंदर इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो विभिन्न संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। इसकी रणनीति भी तैयार कर ली गई है। राज्यसभा सांसद को ज्ञापन को सौंपकर मामले को राज्यसभा में उठाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में सभा के जिलाध्यध्क्ष राकेश, अनिल त्यागी, पुनीत त्यागी, मुकेश त्यागी, वीर सिंह त्यागी, प्रभाकर त्यागी, अजय त्यागी, अक्षय त्यागी, राजेन्द्र त्यागी, प्रवीण त्यागी, संजय त्यागी, वीरेन्द्र सारस्वत आदि मौजूद रहे।