संसदीय राजभाषा समिति की उप समिति ने किया एनटीपीसी दादरी का निरीक्षण

संवाददाता
दादरी।
संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति के माननीय सांसदों एवं अधिकारियों द्वारा 12 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन नीति के कार्यान्वयन और प्रगति का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उप समिति के उपाध्यक्ष एवं माननीय सांसद श्री भर्तृहरि महताब ने राजभाषा नीति के समुचित अनुपालन एवं हिन्दी के उत्तरोत्तर प्रयोग की दिशा में एनटीपीसी दादरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। समिति में माननीय सांसद श्री प्रदीप टम्टा, बालू माऊ धानरोकर उर्फ सुरेश नारायण,मनोज तिवारी, दुर्गा दास उईके सहित समिति के सचिव गोपी चन्द्र छावनिया एवं अवर सचिव डॉ.आर. एल. मीना की गरिमामयी उपस्थिति रही। सांसद सुशील कुमार गुप्ता एवं माननीया सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट निरीक्षण बैठक में वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से जुड़े। निरीक्षण बैठक में समिति के माननीय सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझावों से राजभाषा नीति के अनुपालन और कार्यालय के काम काज में हिन्दी के निरंतर प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कुशल मार्गदर्शन किया। संसदीय राजभाषा समिति ने एनटीपीसी दादरी के राजभाषा कार्यों का सफल निरीक्षण और समीक्षा करने के उपरांत एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की सराहना की और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर माननीय समिति सदस्यों ने प्रदर्शित राजभाषा रिकॉर्ड,उपलब्धियों एवं पुरस्कारों का अवलोकन भी किया। उप समिति के निरीक्षण के दौरान एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डीबीएफ) केके सिंह, केन्द्रीय कार्यालय से कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) ए.एन.वर्मा, समूह महाप्रबंधक (दादरी) सी. शिवकुमार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, उप प्रबन्धक (राजभाषा) आलोक अधिकारी सहित केन्द्रीय कार्यालय और विद्युत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। समूह महाप्रबंधक (दादरी) सी. शिवकुमार ने उप समिति के सदस्यों को एनटीपीसी दादरी में राजभाषा नीति के अनुपालन में राजभाषा प्रगति एवं गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान संसदीय राजभाषा समिति द्वारा एनटीपीसी दादरी सहित वैट्रीनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (नई दिल्ली), नेशनल टेस्ट हाउस (गाजियाबाद), नेशनल को.ओपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (नई दिल्ली) तथा एनिमल क्वारंटाइन एंड सर्टिफिकेशन सर्विसेज (नई दिल्ली) कार्यालयों का निरीक्षण भी किया गया। संसदीय राजभाषा समिति द्वारा निरीक्षण के आयोजन का कुशल समन्वय एनटीपीसी दादरी द्वारा किया गया।