खौफ का दूसरा नाम है मेवात गैंग, चार शातिर गिरफ्तार

-4 लाख रूपए, मोबाइल एवं टेब बरामद

गाजियाबाद। मोबाइल की दुकान एवं एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने वाले मेवात गैंग के चार और शातिर चोरों को घंटाघर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं एसपी सिटी की सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार करते हुए नवयुग मार्किट में करीब दो माह पूर्व हुई करोड़ो की चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के दो मोबाइल, टेब एवं चोरी का माल बेचकर प्राप्त हुए चार लाख रूपए बरामद किया है। घंटाघर पूर्व में सात चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि नवयुग मार्केट चौकी क्षेत्र की चंद्रपुरी कॉलोनी में 29 सितम्बर की रात चोरों ने दो मोबाइल की दुकानों का ताला तोड़कर करोड़ो रूपए मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें पूर्व में सात आरोपियों को जेल भेजा चुका है। घंटाघर कोतवाली प्रभारी अमित खारी, एसआई रणजीत कुमार सिंह, अंनगपाल राठी, क्राइम ब्रांच प्रभारी अरूण मिश्रा, सर्विलांस टीम प्रभारी मोहित कुमार की संयुक्त टीम ने देर रात मुखबिर की सूचना पर अफजल पुत्र अयूब उर्फ अयूबला, फकरूद्दीन उर्फ फकरू उर्फ राशिद पुत्र इसराईल, हामिद पुत्र अब्दुल करीम, अब्दुल करीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी नूंह मेवात हरियाणा को घर से गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गगये आरोपियों का संगठित गिरोह है। जो कि मुम्बई, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र समेत प्रदेश में गिरोह बनाकर एटीएम एवं बंंद दुकानों की पहले रैकी करते थे। जिसके बाद मौका पाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जो कि करोड़ों की वारदात को अंजाम दे चुके है। गिरफ्तारी से बचने के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर उठाकर ले जाते थे। चोरी किए गये मोबाइल को राजस्थान में जाकर सस्ते दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।

नामी है मेवात गैंग
हरियाणा का मेवात एक ऐसा क्षेत्र है, जहां अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद छुप जाते है और पुलिस भी उन तक पहुंचने में डरती है। अक्सर मेवात में रेड के दौरान पुलिस को मुंह की खानी पड़ती है। इससे पुलिसकर्मी मेवात के गांवों में रेड करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती। मगर इस बार घंटाघर कोतवाली पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं एसपी सिटी की सर्विलांस टीम की टीम ने हिम्मत का परिचय दिया है और आरोपियों को उनके गढ़ से उठाकर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। भले ही पुलिस ने अभी तक करोड़ो का माल बरामद नही किया है। मगर पुलिस ने मेवात गैंग के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।