रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी व बेटे का कत्ल, लखनऊ में सनसनी

-हाई सिक्योरिटी जोन में वारदात से सुरक्षा व्यवस्था की उड़ी खिल्ली

उदय भूमि ब्यूरो
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के समीप सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है। गौतम पल्ली कॉलोनी में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राजीव दत्त वाजपेई की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई है। वह रेल मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव अधिकारी हैं। अज्ञात बदमाशों ने सरकारी आवास में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच-पड़ताल का काम जारी है। हाई सिक्योरिटी जोन गौतम पल्ली में राजीव दत्त वाजपेई का परिवार रहता है। वह दिल्ली रेल मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। अज्ञात बदमाशों ने शनिवार को सरकारी आवास में घुसकर राजीव की पत्नी मालती (48) और बेटे सर्वदत्त की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के दरम्यान वहां राजीव की 22 साल की बेटी भी मौजूद थीं। घटना के बाद से वह सदमे में है। अधिकारी की बेटी एयर पिस्टल शूटिंग की प्लेयर हैं। घर में छोटी शूटिंग रेंज भी है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस आयुक्त के अलावा कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। वारदात का खुलासा करने को पुलिस की आधा दर्जन टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है। मां-बेटे के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रेलवे अधिकारी की बेटी से बातचीत करने का प्रयास किया, मगर वह इस हालत में नहीं है। सीएम आवास के निकट गौतम पल्ली क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। इसके बावजूद यह वारदात होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, इस वारदात के बहाने विपक्ष को योगी सरकार पर हमला बोलने का नया हथियार भी मिल गया है।