अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर सुरंग, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप, घुसपैठियों के लिए मुफीद होते हैं ऐसे रास्ते

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू में गहरी सुरंग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। यह सुरंग करीब 25 फुट गहरी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के नीचे इस सुरंग को ढूंढा है। क्षेत्र में इस प्रकार की कोई दूसरी सुरंग तो नहीं है, इसे लेकर विशेष अभियान छेड़ा गया है। यह सुरंग घुसपैठियों के लिए मददगार साबित होती है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खोजी गई सुरंग का विश्लेषण किया जा रहा है। बीएसएफ के गश्ती दल ने जम्मू के सांबा सेक्टर में भारतीय सीमा की तरफ बाड़ से करीब पचास मीटर की दूरी पर यह सुरंग ढूंढी है। जांच करने पर सुरंग के मुहाने पर प्लास्टिक के सैंडबैग पाए गए। जिन पर पाकिस्तानी होने के निशान थे। सूत्रों का कहना है कि सुरंग के मुहाने के बाद यह लगभग 25 फुट गहरी है। यह मामला प्रकाश में आने के बाद बीएसएफ ने इस क्षेत्र में आईबी के साथ मिलकर विशेष अभियान आरंभ किया है ताकि ऐसी किसी अन्य सुराग को खोजा जा सके। इस प्रकार की सुरंग का इस्तेमाल घुसपैठिए पाकिस्तान से सीमा पार करने में करते हैं। इनके जरिए आतंकियों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में भी मदद मिलती है। सुरंग के मुहाने से कुछ प्लास्टिक सैंडबैग बरामद किए गए हैं। जिन पर कराची और शकरगढ़ लिखा है। बैग पर निर्माण और एक्सपायरी की तारीख है। इन बैग का निर्माण हाल-फिलहाल में किया गया है। सुरंग से कुछ दूरी पर निकटतम पाकिस्तानी सीमा चौकी है। बीएसएफ के आईजी एन.एस. जामवाल ने बताया कि सुरंग को योजना बनाकर खोदा गया। इसके लिए इंजीनियरिंग प्रयास किए गए। पाक रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और अनुमोदन के बगैर इतनी बड़ी सुरंग बनाना संभव नहीं है।