ओलेक्स कैब में बैठ कर यूपी से लेकर एमपी तक मचाया आंतक, करोड़ों की चोरी में महारथ हासिल

अंतर्राज्जीय गिरोह के दो शातिर चोर गिरफ्तार, 80 लाख की चोरी में फरार 7 आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम भेज चुकी जेल, 25 हजार रूपए इनाम की घोषणा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश तक करोड़ो की चोरी की वारदात की वारदात अंजाम देने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाने में गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई का डंका अब यूपी नही बल्कि मध्यप्रदेश में बजने लगा है। जिसके लिए मध्यप्रदेश के कमिश्रर ने क्राइम ब्रांच की टीम को 25 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कविनगर पुलिस के साथ अंर्तराज्यीय गिरोह में शामिल एवं लाखों की चोरी में फरार चल रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
यूपी व एमपी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर पूर्व में अंर्तराज्यीय गिरोह के सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह दोनों राज्यों में ही कुछ घंटों में ही शोरूमों को खाली कर देता था।

तीन आरोपी मध्यप्रदेश और दो यूपी के गाजियाबाद में गिरफ्तार हुए हैं। जिनके पास से कई एलईडी स्क्रीन बरामद किया गया है। जो गाजियाबाद के शोरूम से चोरी किया था। आरोपियों ने पूर्व में मध्यप्रदेश में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर भाग गये थे। गत 12 फरवरी को मध्यप्रदेश के शहडोल में एक शोरूम से करीब 80 लाख रुपए के मोबाइल चोरी किए थे। इसके बाद इस गैंग ने मध्यप्रदेश पुलिस के एक एएसआई के ऊपर गाड़ी चढ़ा फरार हो गये थे। जिसमें शामिल आमिल राणा, इकबाल निवासी मसूरी और अरमान निवासी मुस्तफाबाद (दिल्ली) समेत 7 लोगों को क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने 12 मार्च को गिरफ्तार कर पूर्व में ही एमपी पुलिस को सौंप दिया था। गिरोह में शामिल तीन शातिर चोरों ने 15 दिसंबर 2021 की रात को लालकुंआ स्थित इलेक्ट्रोनिक शोरूम के गोदाम से लाखों रूपए का माल चोरी किया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि गिरोह में दो और बदमाश शामिल हैं।
एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि शहडोल पुलिस ने इस सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम से संपर्क किया। जिसके बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी, एसआई अरूण कुमार मिश्रा, अरूण वर्मा, योगेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, हेमेन्द्र बालियान की टीम ने जाहिद कुरैशी निवासी डासना मसूरी (गाजियाबाद) व रिजवान उर्फ राजा कुरैशी निवासी नवाजीपुरा हापुड़ को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 8 एलईडी टीवी स्क्रीन बरामद हुई हैं। गिरोह का मास्टर माइंड आमिल राणा ओलेक्स में गाडी चलाता है। 15 दिसंबर 2021 की रात बुलंदशहर रोड पर भारद्वाज टीवी सेंटर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था।
क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकि ने बताया कि आमिल राणा गिरोह का मास्टर मांइड है। जो कि विभिन्न राज्यों में घूमकर अपने टारगेट को निशाना बनाता था। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पकड़ा गया आरोपी अंतर्राज्जीय गिरोह के शातिर चोर है। जिन्होंने यूपी व मध्यप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

जो कि करोड़ो की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके है। आरोपियों ने मध्यप्रदेश पुलिस के एएसआई को अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर भाग आए थे। घायल एएसआई आज भी जीवन और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 80 लाख रुपए की चोरी में फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए मध्यप्रदेश की टीम को गाजियाबाद की क्राइम ब्रांंच की टीम का सहारा लेना पड़ा। क्राइम ब्रांंच की टीम ने घटना के एक माह बाद ही शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए मध्यप्रदेश की पुलिस को सौंप दिया। क्राइम ब्रांच की टीम की कार्रवाई को देखते हुए वहां के कमिश्रर ने 25 हजार रूपए की इनाम की घोषणा के साथ प्रशस्ति पत्र दिया।