Ghaziabad Triple Murder – डकैतों ने की पिता और दो बेटों की हत्या, लोनी में कपड़ा व्यापारी के घर में डकैती

– Ghaziabad Triple Murder से दहशत का माहौल, घायल पत्नी को कराया अस्पताल में भर्ती, पड़ोसी की छत से घर में घुसे थे बदमाश

Ghaziabad Triple Murder – गाजियाबाद। एक बार फिर लोनी में सोमवार की तड़के करीब 3 बजे रात में आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद डकैतों ने कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। मगर कपड़ा व्यापारी एवं उसके बेटों के विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कारोबारी, 2 बेटे और उसकी पत्नी को गोली मार दी। गोली लगने के बाद कारोबारी एवं उसके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कारोबारी की पत्नी को गंभीर हालत में नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

Ghaziabad Triple Murder की सूचना मिलते ही मौके पर मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल के अलावा आईजी प्रवीण कुमार एवं डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक,एसपी ग्रामीण डॉ.ईरज राजा,सीओ अतुल सोनकर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। एडीजी राजीव सभरवाल ने मौका मुआयना करते हुए मृतकों के परिजनों से बातचीत करने के बाद ढांढस बंधाते हुए हत्यारोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है।

Triple Murder शहर में फैली सनसनी

अचानक हुए Triple Murder से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सनसनीखेज वारदात से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। गांव में दहशत का माहौल है। टीम गठित कर पुलिस बदमाशो की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। रहीशुद्दीन 65 लोनी कोतवाली इलाके में लोनी कि टौली मौहल्ला कालोनी में परिवार सहित रहते थे। परिजनों ने बताया कि रहीशुद्दीन अपने बेटों के साथ घर पर ही कपड़े का कारोबार करते थे।

छत के रास्ते घर में घुसे हथियारबंद डकैत

Ghaziabad Triple Murder को लेकर पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात करीब आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश छत के रास्ते से घर में घुस आये और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ परिजनों पर गोलिया बरसा दीं। जिसमें कारोबारी रहीशुद्दीन, पुत्र अजहरूद्दीन 28 और इमरान 24 की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से कारोबारी की पत्नी फातिमा 62 गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान अजहरूद्दीन की पत्नी अफसाना बदमाशों के कहर को देख बेहोश हो गई। ताबड़तोड़ चली गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले कारोबारी के भाई और अन्य पड़ोसी घर पहुंचे। लेकिन मैन गेट पर ताला लगा होने के कारण कोई भी घर में नहीं घुस पाया। घटना के कुछ देर बाद होश आने पर अफशाना किसी तरह प्रथम तल पर उतरी और दरवाजा खोला। मैने गेट खुलने के बाद पड़ोसी लोग मकान के अंदर पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पूर्व ही बदमाश छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गये। घर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। पुलिस घायलों को बेहोशी हालत में पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने रहीशुद्दीन, इमरान व अहहरूद्दीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बदमाशो की धरपकड़ के लिये चैकिंग अभियान चलाया गया। लेकिन बदमाशों का सुराग तक नही लग सका। डाक्टरों ने हालत गंभीर देख घायल फातिमा को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि बदमाश लूटपाट के इरादे से ही घर में घुसे थे। हालांकि अभी लूटपाट की पुष्टि नही हो पाई है।

कपड़े का बड़ा कारोबारी था रहीशुद्दीन

रहीशुद्दीन का कपड़े का बडे पैमाने पर कारोबार था। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी अमित पाठक व एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। जांच के लिए डॉग स्वायड और फोरेसिस टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल के फिंगर प्रिंट लिये गये हैं। वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि बदमाशो की धरपकड़ के कई पुलिस 7 टीम गठित कि गई हैं। पुलिस शीघ्र ही वादात का खुलासा करने के प्रयास में जुट गई है। ट्रिपल मर्डर से परिवार में मातम छाया हुआ है।

घटना में किसी के नजदीकी का है हाथ

Ghaziabad Triple Murder के पीछे पुलिस किसी नजदीकी का हाथ मान रही है। पुलिस प्रारंभिक जांच में बताा रही है कि लोनी के टौली मोहल्ले में कपड़ा कारोबारी के घर डकैती डालने आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या करने के पीछे किसी नजदीकी का हाथ हो ने को लेकर भी जांच कर रही है। ताया गया कि डकैती डालने के लिए छह बदमाश घर में घुसे थे। वो 25 लाख रुपए नगद,एक किलो सोना व अन्य सामान लूटकर भाग गए। बदमाशों ने रियाजुद्दीन की पत्नी फातिमा के सिर पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। रईसुद्दीन के भाई जो सपा के जिलाध्यक्ष राशिद मलिक के ससुर भी लगते हैं,उसने पुलिस को सूचना दी।पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं,पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम के जरिए जांच कराई। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई।