मोबाइल व पर्स लूटकर भाग रहे थे बदमाश, कुछ घंटे बाद मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार

गाजियाबाद। अपराधिक वारदातों पर अकुंश और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिसधिकारी एवं कर्मी अब थाने व चौकी से ज्यादा सड़क पर उतर गये है। नवागत कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज जी के आदेश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। घंटाघर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाशों मुठभेड़ में को कुछ घंटों में पकड़ लिया। आरोपियों से लूट का मोबाइल व पर्स भी बरामद कर लिया। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद के दुसरे स्कूल में पहुंचा कोरोना, दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

सीओ प्रथम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी दीपक सांई उपवन ओवर ब्रिज के पास दिल्ली की ओर से अपनी बाइक से ओर से आते समय नया बस अड्डा के पास खड़ा हुआ था। तभी पीछे आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने तंमचा निकालकर दीपक पर तान दिया और उससे मोबाइल व पर्स लूटकर लालकुंआ की ओर फरार हो गए। पीडि़त ने तत्काल नया बस अड्डा चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी चौकी प्रभारी को दी। चौकी प्रभारी ने वायरलेस पर लूट की सूचना फ्लैश कर दी।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद की गोशाला में लगी भीषण आग, तीन दर्जन अधिक गायों की मौत

लूट की सूचना फ्लैश होते ही चौकी सिविल लाइन के सामने पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ अमित कुमार खारी, एसआई शिशुपाल सौलंकी, विनय कुमार की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देख आरोपी चिपियाना फाटक की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने जब बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में चिपयाना फाटक पर पुलिस की गोली पैर में लगने से अभिषेक राजपूत निवासी छपरौला (गौतमबुद्ध नगर) और सौरव निवासी विजयनगर घायल होकर गिर गए।  पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिनके कब्जे से लूट का मोबाइल, पर्स एवं तंमचा बरामद किया है।
सीओ प्रथम ने बताया कि आरोपियों से बरामद बाइक चोरी की है।

यह भी पढ़े: अब यूपी गवर्नमेंट का ट्विटर हैंडल हैक, शासन-प्रशासन में हड़कंप

जो कि कविनगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया आरोपित पिछले काफी समय से शहर व देहात क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जिनके खिलाफ घंटाघर कोतवाली व कविनगर थाने में 5-5 मुकदमें दर्ज है। जो कि दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। लूट व छिनैती की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले बाइक चोरी करते थे, फिर रात के अंधेरे में हथियारों के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। अपराधिक वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस की टीम सड़कों पर उतरकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है।