लुटेरी तलाकशुदा महिला का आंतक, झूठे प्यार में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल

-मुकदमा वापिस लेने के नाम पर वसूलती थी लाखों रूपए की रंगदारी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। पहचान बदलकर लोगों के खिलाफ झूठे बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने एवं धमकी देकर रंगदारी मांगने वाली महिला को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला शातिर किस्म की है, जो कि नाम एवं पता बदलकर जनपद के अलग-अलग थानों में बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराती। जिसके बाद मुकमदा वापिस लेने के नाम पर रंगदारी वसूल करती थी। जो कि अब तक लाखों रूपए ऐंठ चुकी है। हाल ही में महिला ने एक मुकदमा नंदग्राम थाने में दर्ज कराया था। जिसकी पुलिस जांच कर रही थी। जांच के उपरांत महिला का जब आधार कार्ड की जांच की गई तो मामले की जानकारी हुई। मगर महिला पुलिस की जांच से अंजान थी और गुरूवार सुबह दबाव बनाने के लिए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह की चेतावनी देने लगी। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़कर पूछताछ की और एसएचओ नंदग्राम को मौके पर बुलाया। जहां महिला का राजफास हो गया।

सीओ सिहानीगेट आलोक दुबे ने बताया कि काजल उर्फ वंदना राय उर्फ रितू पुत्र किशन उर्फ सुभाष राय निवासी नंदग्राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने एवं धमकी देकर रूपये की मांग करती थी। रूपए नही मिलने पर झूठा मुकदमा दर्ज करा देती थी। नंदग्राम थाने में संदीप द्वारा उक्त महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर जबरन बलात्कार करने, विडियो बनाकर वायरल करने और दो बार गर्भवती कर जबरन गर्भपात करोन, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देना का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जब मामले की जांच की गई तो काजल उर्फ वंदना उर्फ रितू ने अपनी मकान मालिकन नेहा अग्रवाल पत्नी वेद प्रकाश अग्रवाल निवासी नंदग्राम को एक ही आधार नम्बर 743732347437 के दो अलग-अलग नाम काज पुत्र किशन निवासी डी ब्लॉक आश्रम रोड नंदग्राम व वन्दना राय पुत्री सुभाष राय निवासी मुबारकपुर सलामतपुर यूपी का आधार कार्ड की छायाप्रति पर हस्ताक्षर कर दी थी।

जब महिला का आधार कार्ड यूआईडीएआई की वेबसाइट पर चैक किया गया तो उक्त आधार कार्ड नम्बर पर किसी आधार आईडी का होना नही पाया गया। काजल द्वारा संदीप त्यागी के खिलाफ पहले ही बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर पांच लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई थी। पांच लाख रूपए नही देने पर वन्दना उर्फ रितू के नाम से उक्त फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग कर कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में संदीप त्यागी के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। जहां संदीप त्यागी से 4 लाख रूपए लेकर अपने बयान बदल लिए थे। काजल द्वारा इसी द्वारा राधेश्याम पुत्र गंगा शर्मा निवासी दीनदयालपुरी नंदग्राम, स्नेहा तिवारी पत्नी अजय शर्मा निवासी सर्वोदय बाल विद्या मंदिर नंदग्राम, नाजिम वकील, समीर सैफी समेत अन्य से अवैध रूप से रंगदारी की मांग की गई। महिला ने फर्जी आधार कार्ड बनावकर लोगों से रंगदारी वसूलने के लिए झूठे मुकदमें दर्ज कराने का काम करती थी।
नंदग्राम एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि पकड़ी गई महिला तलाकशुदा है, पहले तो प्यार का झूठा नाटक कर अवैध संबध बनाती थी। जिसके कुछ दिन बाद ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर देती थी। जो कि अब तक 5 लोगों से अवैध रूप से लाखों रूपए वसूल कर चुकी है। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और कहां से आधार कार्ड बनाया गया और कौन-कौन इसके साथ है। इसका भी पता लगाया जा रहा है।