सवारी बनकर कैब चालक से करते थे लूट

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में करीब 15 दिन पूर्व हुई ओला कैब लूट मामले में मुरादनगर व एसपी ग्रामीण की एसओजी टीम ने मुठभेड के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट की कैब, तंमचा व कारतूस बरामद किया गया। एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा ने बताया कि नंदनगरी निवासी मनोज ओला कैब ड्राइवर हैं। वह सेलेरियो कार चलाता है। 14 मार्च की रात को कुछ लोगों ने दुहाई तक के लिए ओला कैब बुक की थी।

जिसके बाद वह लोग कैब द्वारा दुहाई सेे नोएडा घूमने गए। जिसके बाद से वह वापस नही आए और फिर मेरठ के लिए निकल गये। मेरठ परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम छज्जूपुर के जंगलों में यात्री बनकर बैठे बदमाशोंं ने हथियार के बल पर ड्राइवर मनोज को बंधक बना लिया और कैब, रूपए, मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने जाते समय मनोज को गन्ने के खेत में फेंक दिया। जिसके बाद पीडि़त ने मुरादनगर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। कैब चालक की कार में जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ था। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि उसकी कार हरियाणा में है। जिसके बाद से ही पुलिस की कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से मुरादनगर की ओर आने वाले है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुरादनगर एसएचओ सतीश कुमार व एसओजी की टीम गठित की गई। शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे भिक्कनपुर रोड पर बदमाशों को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्र्रवाई में पुलिस की गोली पैर में लगने से मोहित पुत्र रोशनपाल निवासी बागू बागपत घायल हो गया। वहीं उसके दुसरे साथी मोनू पुत्र स्यामसिंह निवासी ग्राम घिसोली मेरठ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया पकड़े गये आरोपित शातिर किस्म के है। जो कि रात के अंधेरे में राह चलते लोगों से लूटपाट की वारदात को भी अंजाम देते है। राहगीर नही मिलने पर आरोपित कैब बुक कर चालक व उसकी गाड़ी भी लूटने का काम करते है। मोहित के खिलाफ मुरादनगर, साहिबाबाद, लोनी थाने में 11 और मोनू मेरठ के कंकरखेड़ा थाने से हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।