क्रिकेटर सुरेश रैना के खिलाफ एफआईआर

पब में उड़ाई कोविड नियमों की धज्जियां

मुंबई। क्रिकेटर सुरेश रैना नए झमेले में फंस गए हैं। मुंबई के पब में कुछ नामचीन हस्तियों के साथ पार्टी के दरम्यान कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाना रैना को भारी पड़ गया है। पुलिस ने पार्टी में मौजूद रैना सहित 34 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की है। भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मुंबई में कोविड-19 (कोरोना वायरस) का संक्रमण अभी रूका नहीं है। जांच में प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मुंबई के 5 स्टार होटल के क्लब में कुछ नामचीन हस्तियां पार्टी में एन्जॉय कर रही थीं। इस बीच पुलिस ने शिकायत मिलने पर वहां छापा मारा। मालूम पड़ा कि पार्टी में कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। पार्टी में न मास्क का प्रयोग किया गया था और ना सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई गई। पुलिस ने क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कुल 34 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की छापेमारी के दौरान पार्टी में सिंगर गुरु रंधावा, सुजैन खान और रैपर बादशाह भी मौजूद थे। वह सभी पब के पिछले दरवाजे से भाग निकले थे। बता दें कि क्रिकेटर सुरेश रैना के लिए साल-2020 अच्छा नहीं रहा है। इसी साल रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके अलावा निजी कारणों से रैना इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट में भी भाग नहीं ले पाए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में सुरेश रैना के रिश्तेदारों के घर खूनी डकैती का मामला भी प्रकाश में आया था। कुल मिलाकर रैना के लिए यह साल लकी नहीं कहा जा सकता है। नई मुसीबत से वह कैसे बाहर आएंगे, यह वक्त बताएगा। जानकारों का मानना है कि सुरेश रैना के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं।