पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोरोना की चपेट में, आर्मी अस्पताल में कराया गया भर्ती

देश में वीवीआईपी भी तेजी से आ रहे महामारी की गिरफ्त में

उदय भूमि ब्यूरो

नई दिल्ली। अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया कि वह किसी और जांच के लिए अस्पताल गए थे। जहां उनमें कोरोना लक्षण मिले। जांच होने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लिखा है कि पिछले सप्ताहभर में जो भी व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वह सभी अपना टेस्ट कराएं और आइसोलेट हो जाएं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को फिलहाल आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जाएगा। वह 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। 84 वर्षीय मुखर्जी को बढ़ती उम्र के कारण भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 2012 से 2017 के बीच देश के राष्ट्रपति रहे हैं। केंद्र सरकार ने 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था। देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक 20 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं। चीन के वुहान क्षेत्र से फैली यह महामारी काबू में नहीं आ पाई है। देश में वीवीआईपी निरंतर कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान, कनार्टक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। अमित शाह का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है।