पीएम मोदी बोले, किसानों के हित में है कानून मुझे कोई क्रेडिट नहीं चाहिए

मध्य प्रदेश के किसानों से मोदी का संवाद

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानूनों पर एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून पूरी तरह से किसानों के हित में हैं। वह बोले कि मुझे कोई क्रेडिट नहीं बल्कि किसान के जीवन में आसानी और समृद्धि चाहिए। मध्य प्रदेश के किसानों से संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह कृषि सुधार कानून रातों-रात नहीं आ गए हैं। पिछले 20-22 साल से प्रत्येक सरकार ने इस पर व्यापक चर्चा की है। कम-अधिक सभी संगठनों ने इन पर विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को उन व्यक्तियों से जवाब मांगना चाहिए जो पहले अपने घोषणा पत्रों में इन सुधारों की बात लिखते रहे, कृषकों के वोट लेते रहे, मगर कुछ किया नहीं। सिर्फ इन मांगों को टालते रहे और देश का किसान इंतजार करता रहा। विपक्ष पर निशाना साधकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें पीड़ा इस बात से नहीं है कि कृषि कानूनों में सुधार क्यों हुआ ? उन्हें दिक्कत इस बात से है कि जो काम हम कहते थे, मगर कर नहीं पाते थे, वह मोदी ने कैसे किया। मोदी ने क्यों किया ? मैं सभी राजनीतिक दलों को कहना चाहता हूं कि आप अपना क्रेडिट अपने पास रखिए। मुझे क्रेडिट नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं किसान के जीवन में आसानी, समृद्धि और किसानी में आधुनिकता चाहता हूं। कृपा कर किसानों को बरगलाना, भ्रमित करना छोड़ दीजिए। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर वार किए जा रहे हैं। बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई दिनों से दिल्ली के विभिन्न बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है। इससे सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। आंदोलन के दौरान अब तक कई किसानों की जान भी जा चुकी है।