देश में 50 लाख ठेली-पटरी दुकानदारों को लाभ

पीएम स्वनिधि योजना में ऋण से लाभान्वित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से देशभर में अब 50 लाख ठेली-पटरी दुकानदार लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना के तहत जरूरतमंदों को एक साल के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत गरीबों और रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। यह मदद एक साल के लिए है। योजना में यह रकम निर्धारित अवधि में लौटाने अथवा न चुका पाने की स्थिति में और समय लेने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक 50 लाख रेहड़ी-पटरी दुकानदरों ने इस योजना का लाभ लिया है। वित्त मंत्री सीतारमण शनिवार को बजट पर सदन में चर्चा पर जवाब दे रही थीं। बजट सत्र का पहला चरण 29 सितंबर से 13 फरवरी तक निर्धारित है। दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। पहले चरण में राज्य सभा की कार्रवाई शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है। सनद रहे कि पीएम स्वनिधि योजना में शहरी क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को एक साल के लिए 10 हजार रुपए का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया गया है। यह योजना 20.97 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज का हिस्सा है। यह ऋण देशभर में फैले 3.8 लाख साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से दिया जा रहा है। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय से आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं अथवा बैंक से यह फार्म लिया जा सकता है। लोक सभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा के बजट पर भी जबाव दिया। उन्होंने कहा कि बजट में मनरेगा के लिए 73 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। आगे जरूरत होगी तो और रकम दी जाएगी।