गर्व की बात: ट्यूबरकुलोसिस के मरीजों को मुफ्त पुष्टाहार बांटते हुए यशोदा कौशांबी की फोटो प्रकाशित

गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन टीम गाजियाबाद के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि इस बार के वल्र्ड टीबी दिवस के बैनर में जनपद गाजियाबाद की ट्यूबरकुलोसिस के मरीजों को मुफ्त पुष्टाहार बांटते हुए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की फोटो प्रकाशित हुई है। जो कि गाजियाबाद के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं।
यशोदा हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. पीएन अरोड़ा ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी ने गाजियाबाद जनपद के 5000 मरीजों को मुफ्त पुष्टाहार प्रदान करने के लिए गोद लिया है और जिसे सरकार की सेंट्रल ट्यूबरकुलोसिस् डिविजन द्वारा बहुत ही सराहा गया है। यह पहली बार है कि गाजियाबाद की टूबर्कुलोसिस् के मरीजों को मुफ्त पुष्टाहार बांटते हुए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की फोटो प्रकाशित हुई है।

यह खुशी की बात है, मगर जनपद में अभी भी बड़ी संख्या में टीबी रोगी ऐसे हैं, जो गोद नहीं लिए गए हैं। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से टीबी मरीजों को गोद ले तो उनकी सेहत बेहतर हो सकेगी। वे लोग मरीजों को नियमित दवा लेने और सेहत का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा गोद लेने के पीछे उद्देश्य है कि संबंधित व्यक्ति उस मरीज से समय-समय पर मिलेगा। उसे नियमित दवा खाने के लिए प्रेरित करेगा। गोद लेने वाला व्यक्ति ऐसे मरीजों की आर्थिक मदद भी कर सकता है।  टीबी असाध्य रोग नहीं है। टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए लोगों को स्वेच्छा से आगे आना होगा। टीबी मरीजों को गोद लें और उनकी सेहत का ध्यान रखें। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना कार्य पूरी इमानदारी के साथ कर रही हैं, तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करें।