मूल्यांकन में गैर हाजिर रहने वाले परीक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी

-शंभू दयाल में 180 और सेठ मुकुंदलाल इंटर कॉलेज में 101 अनुपस्थित परीक्षक

गाजियाबाद। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की जिले में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी होने के चलते मूल्यांकन कार्य से अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों का वेतन काटने की तैयारी की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लगी ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित चल रहे परीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उनके वेतन रोकने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। जिले में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने के लिए दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शंभूदयाल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और सेठ मुकुंदलाल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक की जा रही हैं। कॉपियों की जांच के लिए कई उप प्रधान परीक्षक व परीक्षक ऐसे हैं तो ड्यूटी लगने के बाद भी लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। ऐसे परीक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

बुधवार को भी शंभू दयाल में 180 और सेठ मुकुंदलाल इंटर कॉलेज में 101 परीक्षक अनुपस्थित रहे। दोनों केंद्र पर सभी उप प्रधान परीक्षक मौजूद रहे। अनुपस्थित चल रहे परीक्षकों को अब कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसे परीक्षक भी है जिन्होंने एक दिन भी ड्यूटी नहीं की है या जो बहाने बनाकर ड्यूटी से बच रहे है। उन्हें जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा। स्पष्ट और नैतिक जवाब नहीं मिलने पर उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

जिले में हाईस्कूल की अब तक 108986 उत्तर पुस्तिकाओं और इंटरमीडिएट की 41346 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। बुधवार को भी कुल 36,307 कॉपियों की जांच की गई। इनमें हाईस्कूल की 26007 और इंटर मीडिएट की 10,300 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल है। शंभू दयाल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कॉपियों की जांच के दौरान 779 परीक्षकों में से 599 परीक्षक मौजूद रहे। जबकि 180 परीक्षक अनुपस्थित रहे। जबकि सभी 78 उप प्रधान परीक्षक उपस्थित रहे। इसके अलावा सेठ मुकुंदलाल इंटर कॉलेज में बुधवार को 392 परीक्षकों में से 291 परीक्षकों ने मूल्यांकन किया। 101 परीक्षक गैर हाजिर रहे। जबकि सभी 43 उप प्रधान परीक्षक मौजूद रहे। शंभू दयाल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और सेठ मुकुंदलाल इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच की जा रही हैं।