कार्रवाई : टीवी अभिनेत्री चित्रा का पति अरेस्ट

पत्नी को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप

नई दिल्ली। तमिल टीवी अभिनेत्री वीजे चित्रा खुदकुशी प्रकरण में एकाएक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर चित्रा के पति हेमंत को गिरफ्तार किया है। पीडि़त परिवार का आरोप है कि हेमंत ने पीट-पीटकर चित्रा की हत्या की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। टीवी अभिनेत्री वीजे चित्रा (28) का शव विगत 9 दिसम्बर को होटल के कमरे से बरामद किया गया था। चित्रा की मां ने अब दामाद पर गंभीर आरोप मढ़े हैं। पुलिस ने हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। कथित तौर पर चित्रा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चित्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की थ्योरी सामने आई है। इसका कारण आर्थिक तंगी होने की संभावना है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक टीवी सीरियल में चित्रा के इंटीमेट सीन देने से पति हेमंत काफी नाराज था। असिस्टेंट कमिश्नर (पुलिस) सुदर्शन ने बताया कि चित्रा ने टीवी पर एक ऐसा सीन फिल्माया था, जिससे हेमंत खुश नहीं था। जिस दिन चित्रा की मौत हुई, उस रोज भी हेमंत ने पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया था। हेमंत की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने चित्रा के दोस्तों से भी पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि वीजे चित्रा ने हेमंत से अक्तूबर माह में शादी की थी। शादी के महज 2 माह बाद चित्रा ने आत्महत्या कर ली। 9 दिसम्बर को चित्रा देर रात शूटिंग से वापस लौटी थीं। होटल में चित्रा का पति हेमंत भी था। हेमंत का कहना था वह दरवाजा पीटता रहा, मगर चित्रा ने नहीं खोला। इसके बाद होटल स्टाफ को जानकारी दी गई। डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोलने पर चित्रा का शव पड़ा मिला। वहीं, चित्रा के परिवार का आरोप है कि हेमंत ने पीट-पीटकर चित्रा की हत्या की है। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है।