गुजरात को एम्स की सौगात, पीएम ने रखी नींव

प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन पर अपडेट दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की नींव रखी। एम्स की स्थापना होने से नागरिकों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। यह प्रोजेक्ट काफी समय से पाइप लाइन में था। अब यह धरातल पर उतर सकेगा। एम्स की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोविड-19 वैक्सीन की अपडेट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का काम अंतिम चरण में है। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जल्द आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीन के संबंध में हरसंभव तैयारी चल रही है। वैक्सीन हर वर्ग तक पहुंच सके, इसके लिए प्रयास अंतिम चरण में हैं। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी जोरों पर है। दवाई आने से छूट मिल जाएगी। ऐसे भ्रम में मत रहिए। उन्होंने कहा कि पहले मंत्र था जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, मगर नए साल के लिए मंत्र होगा दवाई भी और कड़ाई भी। देश में विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैलती हैं, जब वैक्सीन का काम आरंभ होगा तब भी अफवाहों का बाजार तेजी से चलेगा। वैक्सीन को लेकर अफवाहों को फैलने ना दें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2021 हेल्थ सॉल्यूशन का साल होने वाला है। भारत अब फ्यूचर ऑफ हेल्थ, हेल्थ ऑफ फ्यूचर में अहम भूमिका निभाने जा रहा है। भारत ने मदद के लिए मानवता के पैमाने को सर्वोपरी रखा है। नई बीमारियां अब ग्लोबली फैल रही हैं। ऐसे में इनका इलाज भी दुनिया को एक साथ करना चाहिए। यदि अलग-अलग प्रयास करेंगे तो लाभ नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2020 ने हमें स्वास्थ्य के प्रति फ्रिक करना सिखाया। अब नए साल में इस तरफ ज्यादा तेजी से काम करने की जरूरत है। आयुष्मान भारत के अंतर्गत हेल्थ सेंटर्स बनाए जा रहे हैं। अभी तक डेढ़ करोड़ नागरिकों को हेल्थ सेंटर्स का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बच गए हैं। देश में 7 हजार जन औषधि केंद्र बनाए गए हैं। जहां कम कीमत पर दवाई उपलब्ध हैं।