सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ लोगों को करें सफाई के प्रति जागरूक: विक्रमादित्य सिंह मलिक

-कचरा निस्तारण प्लांट पर कैपेसिटी को बढ़ाने के दिए निर्देश
-शहर को ओडीएफ++ से वाटर + रैंक दिलाने के लिए निगम ने कार्यवाही की तेज

गाजियाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ जन-जन को भी स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे लोग भी सफाई के प्रति जागरूक बने और नगर निगम के कार्यों में अपना सहयोग दें सकें। शहर का स्वच्छ एवं सुंदर बनाना जितनी जिम्मेदारी नगर निगम की है, उतनी ही शहरवासियों की भी है। उक्त बातें शुक्रवार को अपने कार्यालय में नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्वच्छ भारत मिशन 2024 की तैयारी को लेकर हुई बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार, सीबीएम प्रोजेक्ट हेड योगेश राणा की मौजूदगी में कहीं। नगर निगम सीमा अंतर्गत एमआरएफ सेंटर पर कचरा निस्तारण कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कार्यवाही तेज की जा रही है। जिसके लिए नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश कुमार व अन्य टीम को निर्देश दिए हैं।

स्वच्छ भारत मिशन 2024 में गाजियाबाद को ओडीएफ प्लस प्लस से वाटर प्लस की तरफ लाने का पूरा प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को एसबीएम की विशेष जिम्मेदारी देते हुए पूरे जोर-शोर से तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन मॉनिटरिंग को भी एडवांस तकनीकी के माध्यम से करने के लिए मोटिवेट किया गया। शहर वासियों की न केवल गाजियाबाद नगर निगम समस्याओं के समाधान पर कार्य कर रहा है। बल्कि शहर को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को मोटिवेट करते हुए स्वच्छ भारत मिशन 2024 की तैयारी को नए तरीके से करने के निर्देश दिए। जिस पर टीम द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया गया है। सभी एमआरएफ सेंटर में अन्य प्लांट पर कचरा निस्तारण की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।