आईटीएस डेंटल कॉलेज में एलुमनाई लेक्चर का आयोजन

-कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ रवीना दुहान ने एलुमनाई लेक्चर में छात्रों को दी दंत चिकित्सा की जानकारी
-गैट इक्विपपड़ टू फेस द कॉर्पोरेट वर्ल्ड लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर में शनिवार को बीडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ रवीना दुहान द्वारा एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया। जिसका विषय ”गैट इक्विपपड़ टू फेस द कॉर्पोरेट वर्ल्ड” था। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ रवीना ने अपनी बीडीएस की पढ़ाई आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर से पूर्ण की थी। डॉ रवीना को स्वास्थ्य सेवा उद्योग में 16 वर्षो से अधिक का अनुभव प्राप्त है।

वर्तमान में डॉ रवीना डेंटोएमिगो में होमियो अमीगो डायरेक्टर में प्रधान चिकित्सा सलाहकार और प्रमुख मानव संसाधन के रूप में कार्य कर रही है। इससे पूर्व डॉ रवीना ने क्लोव डेंटल में 3 वर्षों तक क्लीनिकल रिक्रूटमेंट विशेषज्ञ के रूप में काम किया है। इसके साथ ही वह 6 वर्षो से अपनी क्लीनिकल प्रैक्टिस संचालित कर रही है। लेक्चर के दौरान डॉ रवीना ने सभी विद्यार्थियों के साथ कॉर्पोरेट जगत का सामना करने के लिये कैसे तैयारी करे जैसे नवीन ज्ञान पर गहन चर्चा की। डॉ रवीना ने बीडीएस की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात नवीन डॉक्टरों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि युवा अक्सर एक अच्छा करियर चुनने को लेकर असमंजस में रहते है या फिर वह अपनी क्लीनिकल विशेषज्ञता के अलावा नौकरी करने या अपना क्लीनिक चलाने के लिए अच्छी तरह से तैयार नही होते है। लेक्चर का उद्देश्य उन चुनौतियों पर काबू पाने पर केन्द्रित था जो हाल ही में उत्तीर्ण हुए नवीन दंत चिकित्सक जिनको कॉर्पोरेट सेटिंग में सामना करना पड़ेगा, जिससे उनका इस लेक्चर के माध्यम से मार्गदर्शन होगा। इसके साथ ही डॉ रवीना ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

डॉ रवीना ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बीडीएस के विद्यार्थियों को फेशियल एस्थेटिक के उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में नवीनतम ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया। कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट जगत के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन, अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।