रोक : रिलीज नहीं होगी अमिताभ की फिल्म झुंड

हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने यथावत रखा

नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड को रिलीज करने के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई है। तेलंगाना हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फिल्म पर स्थगनादेश लगा दिया है। ऐसे में फिल्म को रिलीज करने की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। मेकर्स की परेशानी भी बढ़ गई है। अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड रिलीज से पहले विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगा था। ऐसे में फिल्म की रिलीज पर तेलंगाना हाईकोर्ट ने स्थगनादेश (स्टे) लगा दिया था। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष स्पेशल लीव पिटीशन दायर की थी। मेकर्स ने तेलंगाना हाईकोर्ट के गत 19 अक्तूबर के आदेश के खिलाफ अपील की थी, मगर देश की शीर्ष अदालत ने तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले को कायम रखा है। यह फिल्म नवंबर में ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली थी। इससे पहले फिल्म को मई में रिलीज करने की तैयारी थी, मगर तब कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में तेलंगाना हाईकोर्ट के निर्णय को नहीं बदला है। मुख्य न्यायाधीश ने याचिका खारिज करने के साथ प्रोड्यूसर्स से कहा कि हम 6 माह के भीतर मुकदमा निपटाने हेतु निर्देश जारी करेंगे। इस पर वकील ने जवाब दिया कि फिल्म 6 माह बाद बेकार हो जाएगी। 1.3 करोड़ रुपए के समझौते की बात हुई है। अब वह इसका पालन नहीं कर रहे हैं। कृपया इस पर प्राथमिकता से विचार करें। फिल्म के खिलाफ नंदी चिन्नी कुमार ने 13 मई को शिकायत दायर की थी। जिस पर संज्ञान लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट ने देश-विदेश में फिल्म झुंड की रिलीज पर बैन लगा दिया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने फुटबॉल कोच विजय बरसे की भूमिका निभाई है।