गर्मी आते ही निगम के जलकल विभाग ने बनाई जलापूर्ति की योजना

-समय से ऑन ऑफ हो नलकूप, शहर वासियों को जलापूर्ति में ना रहे कोई कमी: विक्रमादित्य सिंह मलिक

गाजियाबाद। निगम सीमा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रहने वालों को गर्मी में डिमांड के मुताबिक पानी मुहैया कराई जा सके, इसके लिए जलकल विभाग कार्ययोजना तैयार करने में जुट गया है। क्षेत्र में पानी की सप्लाई की तैयारी के लिए खाका तैयार किया जा रहा है। चूंकि गर्मी के सीजन में पेयजल की डिमांड क्षेत्र में बढ़ जाती है। इसलिए पेयजल व्यवस्था को लेकर निगम का जलकल विभाग भी सक्रिय हो चुका है। लिहाजा इस बार गर्मी के सीजन में लोगों को असुविधा नहीं होगी और पर्याप्त पानी लोगों को मिलेगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने क्षेत्रों में जलापूर्ति की बेहतर व्यवस्था करने के लिए जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही लगे हुए नलकूप का समय पर ऑन ऑफ होना भी बेहद जरूरी है, विशेष ध्यान रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उक्त विषय कार्यकारिणी बैठक में भी उठा। जिस पर गंभीरता से जलकल विभाग ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जलकल विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शहरवासियों को जल आपूर्ति की कमी न हो। इसलिए समय से नलकूप के ऑपरेटर समय से ऑन व ऑफ हो। साथ ही नलकूप का समय से ऑन-ऑफ होना बेहद जरूरी है। दरअसल, नगर निगम कार्यकारिणी में नलकूप नहीं चलने और समय से पानी की आपूर्ति नहीं होने का पार्षदों द्वारा मुद्दा उठाया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जलकल विभाग के महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद, सहायक अभियंता आस कुमार, अवर अभियंता अजय कुमार सिंह आदि अधिकारियों को जलापूर्ति बेहतर करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में जलकल विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं। शहर वासियों को जल आपूर्ति के लिए लगभग 892 छोटे नलकूप और 282 बड़े नलकूप लगाए गए हैं। जिनका संचालन बेहतर तरीके से हो इसकी मॉनिटरिंग भी लगातार कर रहे हैं, कहीं भी जल की बर्बादी ना हो इसका विशेष ध्यान भी अधिकारी रख रहे है। नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक जोन में स्थलीय निरीक्षण कार्यवाही के निर्देश दिए। अवर अभियंताओ जलकल विभाग द्वारा पंप पर जाकर टाइमर की जानकारी भी ली जा रही है।

महाप्रबंधक जल केपी आनंद ने बताया कि सभी नलकूपों पर टाइमर लगा हुआ है। साथ ही पंप ऑपरेटर के द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि समय पर नलकूप ऑन ऑफ रहे। जिसकी मॉनिटरिंग सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता भी कर रहे हैं। किसी प्रकार की परेशानी जलापूर्ति में ना हो और बिना वजह जल न बहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए संबंधित टीम को भी निर्देश दिए गए हैं। पानी के कनेक्शन भी लगातार किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार ग्रीष्म ऋतु के बढ़ते कदम को देखते हुए शहर में जलापूर्ति की बेहतर व्यवस्था हो इसके लिए प्री प्लानिंग भी की जा रही है। यदि किसी क्षेत्रीय निवासी या पार्षद द्वारा अवगत कराया जाता है कि कहीं नलकूप में खराबी है तो तत्काल बिना देरी किए उसे सही कराया जा रहा है।