अवैध यूनिपोल के खिलाफ नगर निगम ने की कार्रवाई यूनिपोल, किओस्क समेत हटाए गए अवैध बोर्ड

गाजियाबाद। शहर में अवैध होर्डिंग, पोस्टर, फ्लेक्स या कमर्शियल विज्ञापन लिखवाकर सरकारी प्रॉपर्टी को गंदा करने वालों की अब खैर नहीं है। नगर निगम ने शहर की सुंदरता को लंबे समय से बिगाड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए कार्यवाही तेज कर दी है। इसके साथ ही निगम प्रशासन ने शहर में लगे अवैध कमर्शियल विज्ञापनों पर भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त गाजियाबाद विक्रमादित्य सिंह मलिक की निर्देश अनुसार वृहद स्तर पर अभियान चल रहा है। शुक्रवार को वसुंधरा जोन के अंतर्गत यूपी गेट, गाजीपुर, साहिबाबाद गांव, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, आनंद विहार तक नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। प्रभारी विज्ञापन पल्लवी सिंह ने बताया नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार कार्यवाही चल रही है। जिसमें छोटे-बड़े सभी अवैध बोर्ड मिलाकर 359 हटाये गए, कौशांबी स्थित पैसिफिक मॉल से दो बड़े 30-10 के यूनीपोल भी हटाए।

इसी प्रकार वैशाली सेक्टर 3 के अंतर्गत भी अभियान जोरों से चला जिसमें महागुन मॉल से 10-20 व 30-15 के बड़े यूनिपोल भी हटाए। इसी प्रकार वसुंधरा जोन के अंतर्गत सड़क के दोनों तरफ अवैध पॉल किओस्क को हटाया गया। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। विज्ञापन विभाग द्वारा रोस्टर के अनुसार अवैध विज्ञापनों को हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कोई भी विज्ञापन दाता कंपनी या बिल्डर कंपनी अवैध साईटों पर अपना विज्ञापन प्रदर्शन ना करवाएं।

विज्ञापन प्रदर्शन से पूर्व नगर निगम से यह सुनिश्चित कर लें कि जिस एजेंसी के माध्यम से वे विज्ञापन का प्रदर्शन करवा रहे हैं, उसने नियमानुसार अनुमति ले रखी है या नहीं। नगर निगम द्वारा अवैध विज्ञापनों को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा तथा उन्हें हटाने के साथ ही फीस, पेनाल्टी तथा हटाने में आने वाला खर्च भी वसूल किया जाएगा। इसके अलावा, संबंधित विज्ञापन दाता कंपनी व एजेंसी सहित साईट मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रभारी विज्ञापन पल्लवी सिंह एवं सह विज्ञापन प्रभारी वसुंधरा एसके राय भी उपस्थित रहे।