औद्योगिक क्षेत्रों में अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन से बढ़ेगी विकास कार्यों की रफ्तार: नगर आयुक्त

-उद्योग बंधुओं की बैठक में उद्यमियों ने नगर आयुक्त जताया आभार
-औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क निर्माण जल्द होंगे पूरे, 24 घंटे में उठेगी सिल्ट

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों के कराए जा रहे निर्माण कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे। वहीं,औद्योगिक क्षेत्रों में नालों से निकाली जा रही सिल्ट को 24 घंटे में उठाया जाएगा। सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे से 12.30 बजे तक नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कार्य जारी होने के चलते जल्द ही निर्माण कार्य भी पूरे हो जाएंगे।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव,अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, प्रकाश प्रभारी योगेंद्र यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा एवं उद्यमी आदि की मौजूदगी में बैठक की।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में कराए जा रहे निर्माण कार्य पर उद्यमियों ने नगर आयुक्त का आभार प्रकट किया। नगर आयुक्त ने कहा कि अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन से विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी। नगर आयुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र,बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में सड़क का निर्माण कार्य जारी हैं। उद्यमियों ने बाकी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की। नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत शासन को निर्माण कार्यों से संबंधित पत्र भेजा जा चुका है।

शासन से मंजूरी मिलते ही शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे। मोहन नगर, कविनगर समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों ने नगर आयुक्त के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखी। नगर आयुक्त ने  समय निर्धारित करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश विभाग से संबंधित स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान करने के लिए आदेशित किया। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन,अमृत स्टील कंपाउंड के सत्य भूषण गुप्ता,बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र एसोसिएशन के महासचिव राजीव अरोड़ा, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र से मुकेश गुप्ता समेत अन्य क्षेत्र के एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। औद्योगिक क्षेत्रों में नालों की सफाई के बाद नालों से निकलने वाली सिल्ट का मुद्दा रखा। इस पर नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार को नालों से निकलने वाली सिल्ट को 24 घंटे में उठाने के लिए आदेशित किया।