आईटीएस स्कूल के पीजीडीएम प्रतिभागियों के लिए इंटरनेशनल एजुकेशन टूर का आयोजन

-24, 25 एवं 26 मई को युएई के लिए प्रस्थान करेंगे छात्र और दुबई, अबु धाबी का करेंगे दौरा

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस ऑफ मैनेजमेंट के पीजीडीएम प्रतिभागियों के लिए इंटरनेशनल एजुकेशनल टूर का आयोजन 24 मई से 30 मई तक किया जाएगा। इसमें कुल 146 प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन ग्रुप में क्रमश: 24, 25 एवं 26 मई को युएई के लिए प्रस्थान  करेंगे और दुबई, अबु धाबी एवं शारजाह के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, इंडस्ट्रीज, मीडिया प्रोडक्शन हाउसेस एवं बुर्ज खलीफा का दौरा करेंगे।

प्रथम गु्रप डा संजीव टंडन, द्वितीय ग्रुप प्रो अमित शर्मा एवं तृतीय गु्रप प्रो शिल्पी राणा के संरक्षण और देखरेख में भेजा जाएगा। इस अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन गु्रप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों के शुभ एवं सुरक्षित यात्रा की शुभकामना दी। आईटीएस-द एजुकेशन गु्रप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने  अपनी  प्रसन्नता व्यक्त की तथा  सभी छात्रों  को अंतरराष्ट्रीय टूर के अवसर पर ज्ञान अर्जन करने की प्रेरणा दी। इस अवधि में सभी छात्र बिभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे साथ ही मिडिल ईस्ट के इन विकसित देशो के एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना करेंगे।

गौरतलब हो कि आईटीएस की यह परंपरा 2012 से लगातार चली आ रही है। जिसमे प्रत्येक वर्ष विभिन्न निकायों के छात्र हरेक वर्ष इंटरनेशनल एजुकेशनल टूर पर विदेश भ्रमण के लिए जाया करते है। सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित और प्रसन्न थे। आईटीएस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में फ्री लैपटॉप एवं जबरदस्त प्लेसमेंट के अलावा हरेक साल इंटरनेशनल एजुकेशन टूर का प्रावधान भी एक बड़ा आकर्षण है।