सावधान! सस्ती एवं मिलावटी शराब न बन जाए मौत की वजह

-आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान

गौतमबुद्ध नगर। त्योहारी सीजन में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रहा हैं। जिससे लोगों को अवैध शराब के सेवन से बचाया जा सकें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शराब माफिया अपने मुनाफे के लिए लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर अवैध रूप से शराब का निर्माण करते है। लेकिन विगत वर्षों से उनके कारोबार को समय रहते आबकारी विभाग ध्वस्त करने में हर बार कामयाब रहा है। त्योहारी सीजन या फिर चुनावों के दौरान शराब माफिया ज्यादा सक्रिय रहते है। जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। शौकिनों को अवैध शराब के सेवन से दूर रखने और शराब माफिया के विषय में तत्काल जानकारी देने के लिए आबकारी विभाग प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक भी कर रहा है।

पर्चे बंटवा कर, होर्डिंग्स लगाकर नागरिकों से अपील की जा रही है कि वह सस्ती शराब के चक्कर में अपनी जिंदगी से खिलवाड़ न करें। सस्ती और अवैध शराब पीने से जान भी जा सकती है। जिसमें प्रशासन, आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीमें अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध पूरी शिद्दत से जुट गई है। अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री के अड्डों पर की छापेमारी की जा रही है। होटल एवं रेस्टोरेंट में होने वाली पार्टियों पर भी विशेष निगरानी शुरु कर दी है। अवैध शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम दिन-रात मशक्कत कर रही है। टीम वर्क से काम होने के कारण नतीजे भी अच्छे सामने आ रहे हैं। त्योहारों के मौसम में शराब माफिया भी सक्रिय हो जाते है और इस मौके को भुनाने के लिए वह भी कोई कसर नहीं छोड़ते है। अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है और जनहानि होने की भी आशंका रहती है। मुख्य मार्गों पर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग जागरूकता का संदेश दे रहे है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद गौतमबुद्ध नगर में कई इलाके ऐसे हैं जहां दूसरे राज्यों से शराब लाकर जमा की करने की संभावना रहती है। ये लोग दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ से शराब लेकर आते हैं और जिसे बेचने की जुगत में रहते है। जब शराब की दुकानें बंद हो जाती है तो ये तस्कर ज्यादा रुपए कमाने के लालच में अवैध शराब की तस्करी करते है। जिन पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग दिन-रात सतर्कता बरत रहा है। विभाग को इससे कोई मतलब नहीं है कि कोई पर्व विशेष या खास दिवस है। विभाग का मकसद शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेरना है। इसमें सफलता भी मिल रही है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। शराब तस्करों से निपटने के साथ-साथ आबकारी विभाग लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए काफी कसरत करता नजर आ रहा है।

अवैध शराब से सचेत करने के लिए संदेश लिखे पोस्टर व होर्डिंग जनपद में जगह-जगह लगाए गए है। क्योंकि अवैध शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट हो सकती है। ऐसी शराब के प्रयोग से अंधेपन के साथ, आपकी जान भी जा सकती है। अवैध शराब के दुष्परिणाम के बारे में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर से संदेश भी दिया जा रहा है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया शराब माफिया को मनमानी नहीं करने दी जाएगी। इसके अलावा मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए है। जिससे बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने की सोच रखने वाले भी इससे सबक ले सकेंं। बाहरी राज्य की शराब लेकर गाजियाबाद में आना गैरकानूनी अपराध है। बार, रेस्टोरेंट व होटल संचालकों को उनके परिसर में गैर प्रांत की शराब पाए जाने एवं बिना लाइसेंस लिए शराब पिलाये जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही जनपद की देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों एवं मॉडल शॉप पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज भी कराया गया। जांच में लगभग सभी दुकान स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही मिली। निरीक्षकों द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए। दिल्ली व हरियाणा बॉर्डर भी आबकारी विभाग की टीमें लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। जिससे बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोका जा सकें।

आबकारी विभाग ने कि अवैध शराब के सेवन से बचने की अपील

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले का टोल फ्री नंबर 8882120733 व आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर 14405 या 9454466019 और गौतमबुद्ध नगर के आबकारी निरीक्षकों का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में होने वाली अवैध शराब की सूचना उक्त नंबर पर दें सकता है। अवैध शराब की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। आप सभी के सहयोग से ही अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। आपकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
1-आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, 9454466423
2-आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, 9454466424
3-आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, 9454466425
4-आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4, 9454466426
5-आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-5, 9454466427
6-आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-6, 9454466428
7-आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-7, 9454466429