ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने को बैंक का अलर्ट

एसबीआई ने ग्राहकों को जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। बैंक ने वीडियो के जरिए यह संदेश दिया है। देश के सबसे बड़े बैंक ने वीडियो संदेश में ग्राहकों से हमेशा सतर्क रहने की अपील की है। ऑनलाइन फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने हेतु यह कदम उठाया गया है। संदेश में बैंक ने केवाईसी सत्यापन पर बात रखी है। बैंक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा है कि केवाईसी सत्यापन का अनुरोध करने वाले कपटपूर्ण कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें। जालसाज आपके व्यक्तिगत विवरण अर्जित करने के लिए बैंक/कंपनी प्रतिनिधि होने का नाटक कर एक फोन कॉल करता है या टेक्स्ट संदेश भेजता है। ऐसे मामलों की रिपोर्ट करें। बैंक ने कहा है कि आजकल केवाईसी के नाम पर ठगी के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। यदि कोई आपको केवाईसी जांच के लिए कॉल या मैसेज करे तो यह एक ऑनलाइन धोखेबाजी वाला कॉल होने की संभावना है। बैंक ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने को कुछ टिप्स भी दिए हैं। इसके तहत किसी के साथ ओटीपी साझा न करने की अपील की गई है। रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन से बचने, आधार की कॉपी किसी भी अजनबी के साथ साझा न करने, अपने बैंक खाते में अपनी नवीनतम संपर्क जानकारी अपडेट रखने, समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते रखने, किसी के साथ अपना मोबाइल नंबर और गोपनीय डाटा साझा न करने, किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सही से जांच कर लेने की अपील बैंक ने की है। बता दें कि देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जालसाज अक्सर फोन कॉल कर खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर ग्राहक से जरूरी जानकारी प्राप्त कर खाते में सेंध लगा देते हैं। खातों से ऑनलाइन ठगी होना आम बात हो गई है।