राम मंदिर के लिए कारोबारी ने दिखाया बड़ा दिल

गोविंदभाई ढोलकिया ने दान दिए 11 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने दिल खोलकर दान दिया है। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए दान दिए हैं। हीरा कारोबारी ढोलकिया अक्सर अच्छे कार्यों के लिए चर्चाओं में रहते हैं। अपने स्टाफ के प्रति वह हमेशा उदारता बरतते हैं। रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत नागरिक स्वैच्छा से दान दे रहे हैं। इसी क्रम में गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ का दान दिया है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और आरएसएस देशभर में धन जमा करने का अभियान चला रहे हैं। यह अभियान लगभग डेढ़ माह तक चलेगा। अभयान की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की है। उन्होंने दान स्वरूप 5 लाख रुपए से ज्यादा दिए हैं। उधर, गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया लगभग प्रतिवर्ष दीपावली पर्व के दौरान सुर्खियों में रहते हैं। वह अपने सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवार को कीमती उपहार देते हैं। एक बार वह कंपनी के खर्चे पर कर्मचारियों के परिवारों को 10 दिन के टूर पर लेकर भी गए थे। इसके अलावा वह स्टाफ को कार और घर भी गिफ्ट में दे चुके हैं। वह डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के संस्थापक हैं। डायमंड के क्षेत्र में इनकी कंपनी जाना-पहचाना नाम है। गोविंदभाई सूरत में हीरा के कारोबारी हैं। वह श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन हैं। कारोबारी ढोलकिया लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं। हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया के सामाजिक कार्यों की फेहरिस्त भी काफी लंबी है। उनका स्टाफ भी उन्हें काफी सम्मान देता है। बता दें कि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली है। अगले 3 साल के भीतर भव्य राम मंदिर का निर्माण करा दिया जाएगा।