चर्चाओं में बीसीसीआई बॉस सौरव गांगुली

अब गृह मंत्री के साथ दिखे बंगाल टाइगर

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली की कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। गांगुली के सियासत में आने की अटकलें एक बार फिर जोर पकड़ गई हैं। हालांकि गांगुली ने इस पर कोई सीधा जबाव नहीं दिया है। सौरव गांगुली सोमवार दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आए। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एकाएक सुर्खियों में आ गए हैं। उनके राजनीति में आने की चर्चाएं फिर तेज हो गई हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को कोलकाता में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के विषय में सोमवार को सौरव से राजनीति में आने की अटकलों पर सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने कहा कि यदि राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं तो आपको मिलना होता है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल धनखड़ ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। इसे यहां तक ही सीमित रखें। उधर, सोमवार को सौरव गांगुली दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक मंच पर नजर आए। दिल्ली के कोटला मैदान में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की मूर्ति का अनावरण किया गया है। जहां अमित शाह, सौरव गांगुली एक साथ दिखाई दिए। पश्चिम बंगाल में मई 2021 के आस-पास चुनाव होने हैं। चर्चा है कि सौरव गांगुली को बंगाल में भाजपा अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना सकती है। हालांकि भाजपा और सौरव गांगुली की तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान दिया गया है। सौरव के भाजपा में आने की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। क्रिकेट में सौरव के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्रिकेट जगत में गांगुली ने अपनी अलग पहचान कायम की है। वर्तमान में वह बीसीसाीआई के बॉस की भूमिका निभा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा की बढ़ती सक्रियता ने टीएमसी की बेचैनी भी बढ़ा रखी है।