बर्थडे : देश के सबसे सफल कारोबारी रतन टाटा

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ढेरों शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली। देश के सबसे सफल कारोबारी रतन टाटा 83 साल के हो गए हैं। वह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर टाटा को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके व्यक्तित्व को काफी सराहा है। देश एवं समाज हित में टाटा द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की गई है। नामचीन कारोबारी रतन टाटा 28 दिसंबर 1937 को जन्में थे। एथिक्स कारोबार के अलावा उन्हें एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में भी जाना जाता है। देश के सबसे कामयाब कारोबारी रतन टाटा ने शिक्षा, चिकित्सा से लेकर ग्रामीण भारत के विकास में विभिन्न प्रकार की पहल का हिस्सा रहे चुक हैं। उनके 65 प्रतिशत शेयर्स आज भी चैरिटेबल ट्रस्ट में निवेश हैं। कुछ समय पहले स्टैनफोर्ड सोशल इनोवेशन रिव्यू में उन्होंने कहा था कि अपने शुरुआती दिनों में दुकान पर काम करने के साथ सामाजिक बुराइयों को करीब से देखा। मेहनत करने के बाद भी नागरिकों को कामयाबी नहीं मिल पाती है। नतीजन मैंने सोचा कि कोई व्यक्ति दूसरे के जीवन में कैसे बदलाव ला सकता है। जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे मैनें ऐसी दिक्कतें देखी और ऐसे नागरिकों के लिए कुछ न कुछ करता रहा। 5 सितंबर 2020 को रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में बताया कि यदि वह टाटा ग्रुप के प्रमुख नहीं होते तो क्या करते ? इस पोस्ट में लिखा था कि मेरे इनबॉक्स में ढेर सारे मैसेजेज़ हैं, मगर मैं सबका जवाब नहीं दे सकता। आप सबने कई बड़े अच्छे सवाल भी पूछे हैं। इसमें से मैं कुछ का जवाब देना चाहता हूं। इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब का फीचर है। मैं यहीं पर रविवार की शाम को कुछ सवालों के जवाब देने का प्रयास करूंगा। इसके बाद उन्होंने सवालों के जवाब दिए। उनके हर जवाब पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। सोशल मीडिया पर रतन टाटा काफी सक्रिय रहते हैं।