ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की बड़ी पहल, अब खेल सुविधाओं के साथ खानपान का भी लुत्फ उठा सकेंगे

-शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट‘र्स कांप्लेक्स का संचालन एक कंपनी से कराने की तैयारी
-क्रिकेट, वॉलीबाल, टेनिस, बैडमिंटन, स्वीमिंग पूल समेत तमाम खेलों की सुविधा है

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की एक पहल से खेल प्रेमियों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। शहर के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट‘र्स कांप्लेक्स में खेल सुविधाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने की योजना है। प्राधिकरण अब इसका संचालन एक ही कंपनी को देने की तैयारी में है। इंडोर और आउटडोर खेलों के साथ ही रेस्टोरेंट व दुकानें भी यहां पर चलाई जा सकेंगी। यहां पर खेलों से लेकर खाने-पीने का भी इंतजाम होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 38 एकड़ में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट‘र्स कांप्लेक्स बनाया है। यहां क्रिकेट, वॉलीबाल, टेनिस, बैडमिंटन, स्वीमिंग पूल समेत तमाम तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों की सुविधा है। यहां के क्रिकेट मैदान में रणजी मैच, अफगानिस्तान-नीदरलैंड की टी-20 सीरीज के अलावा अफगानिस्तान का यह होम ग्राउंड रहा है। क्रिकेटर आरपी सिंह की एकेडमी तो बैडमिंटन में पुलेला गोपीचंद की एकेडमी रही है। यहां प्रो कबड‘डी हो चुकी है। प्राधिकरण ने कई बार अलग-अलग खेलों के लिए एकेडमी को लाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं रहे। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को किसी एक कंपनी को देने की तैयारी की है। ताकि इसका संचालन बेहतर तरीके से किया जा सके। इसके लिए प्राधिकरण ने ईओआई निकाला है। इसमें शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम को ऑपरेशन एंड मेंटीनेंस ऑफ स्पोट‘र्स एक्सीलेंस सेंटर के रूप में चलाने की बात कही गई है। इसमें इच्छुक कंपनियों 10 नवंबर तक अपने प्रस्ताव दे सकती हैं। 30 अक्टूबर को प्री बिड मीटिंग होगी। इसके बाद कंपनियों को प्रजेंटेशन का मौका दिया जाएगा।

इस तरह की योजना बनाई गई
इसके लिए नियम शर्तें तय कर दी गई हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण चयनित कंपनी से रेवेन्यू शेयरिंग पर अनुबंध कर सकता है। इसके लिए नियम और शर्तें तय की गई हैं। चयनित कंपनी को पांच साल के लिए दिया जाएगा। इसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। चयनित कंपनी यहां पर खेल एकेडमी को चयन कर सकता है। कंपनी को सबलेट करने की सुविधा मिलेगी। प्राधिकरण का मानना है कि एक ही कंपनी को देने से स्टेडियम चलाने में आसानी रहेगी।

ये खेल शुरू हो सकेंगे
स्पोट‘र्स कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम है। यहां पर कई अंतरराष्ट्रीय मैच को चुके हैं। यह अफगानिस्तान का होम ग्राउंड भी रहा है। स्पोट‘र्स कांप्लेक्स में बास्केटबाल, वालीबॉल, स्क्वैश, लॉन टेनिस, शूटिंग रेंज आदि खेलों की भी सुविधा है। यहां पर रनिंग ट्रैक है। टीमों के लिए चेंजिंग रूम हैं। मैच के अफसरों के लिए अलग से कमरे बनाए गए हैं। यहां पर ओलंपिक के पैरामीटर वाला स्वीमिंग पूल है। एक वार्मअप पूल भी है। यहां पर 2500 लोगों के बैठने की क्षमता है। यहां पर टेनिस स्टेडियम है। यहां दो हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। पांच गेस्ट रूम हैं। मीडिया और वीवीआईपी रूम भी हैं। यहां पर स्केटिंग ट्रैक है। यहां एक साथ एक हजार दर्शक बैठ कर स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां आउटडोर और इंडोर रेस्टोरेंट एरिया है। कांफ्रेंस रूम और फूड कोर्ट भी है।