BJP के दिग्गज अनिल स्वामी की हार, 6 बार रहे है पार्षद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए जिले की 9 निकायों के लिए 1836 दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। इनमें नगर निगम महापौर पद के लिए 12 महिला प्रत्याशी, पार्षद पद के लिए 667 प्रत्याशी एवं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए 95 प्रत्याशी व सभासदों को मिलाकर 1836 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंकी है। वार्ड नंबर 96 में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अनिल स्वामी को निर्दलीय अजीत निगम ने हराकर भारी मतों से विजयी बने।

मतदान कुल 43.68 प्रतिशत होने से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी हुई हैं। इस बार 43.68 प्रतिशत जिले में मतदान हुआ। नगर निगम का मतदान कुल 39.33 प्रतिशत ही हुआ। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी और मोदीनगर स्थित सामुदायिक केंद्र गोविंदपुरी और लोनी में लोनी इंटर कॉलेज में मतगणना समाप्त हो चुकी है। मतगणना शुरु होने के बाद 1836 दिग्गज प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो गई है।

मतगणना के लिए इन तीनों स्थलों पर 356 टेबिल लगाई गई हैं, जबकि कुल 120 राउंड में सभी निकायों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए लगभग 1450 कार्मिक लगाए गए हैं। रंजीता धामा ने 18109 वोट से भाजपा की पुष्पा को हराया है। वहीं नगर पालिका मोदीनगर अध्यक्ष पद पर विनोद जाटव वैशाली भी अपनी बढ़त की ओर आगे बढ़ रहे है। मुरादनगर नगर पालिक पद पर बपसा प्रत्याशी छम्मी चौधरी भी कमल से आगे विजयी की ओर बढ़ रहे है।
वहीं गाजियाबाद वार्ड नंबर 96 में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अनिल स्वामी को निर्दलीय अजीत निगम ने हराकर भारी मतों से विजयी बने। गौरतलब हो कि बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल स्वामी लगातार 6 बार पार्षद रह चुके है। पार्षद अनिल स्वामी निवर्तमान मेयर आशा शर्मा के भाई भी है।