BJP – पूर्व MLC ने नेताजी को पीटा, आईसीयू में भर्ती, मंत्री और सांसद की मौजूदगी में हुई घटना

भाजपा में घमासान,  नेहरू नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुआ महाभारत, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन गोयल को पीटा। गंभीर चोट लगने से पवन गोयल अस्पताल में भर्ती। खूब हुई गाली गलौज। मंत्री अतुल गर्ग सांसद अनिल अग्रवाल प्रभारी गाजियाबाद सत्येंद्र सिसोदिया सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कार्यालय में थे मौजूद।

गाजियाबाद। नेहरू नगर में भाजपा के महानगर कार्यालय के बाहर शुक्रवार को पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी और वरिष्ठ नेता पवन गोयल आपस में भिड़ गए। धक्का-मुक्की और गाली-गलौच के बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान अनुशासन की धज्जियां उड़ गईं। आरोप है कि पूर्व विधायक द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने से पवन गोयल बेहोश हो गए। बाद में उन्हें निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के कई नेता और वैश्य समाज के प्रतिनिधि वहां पहुंच गए। वैश्य समाज के नाराज प्रतिनिधि पूर्व विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर आईसीयू के बाहर धरना देकर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग के चलते नेहरू नगर स्थित महानगर कार्यालय में कई पदाधिकारी पहुंचे थे। मीटिंग के दरम्यान पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी और वरिष्ठ नेता पवन गोयल में किसी बात पर कहासुनी हो गई। उस समय वहां मौजूद पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया, मगर कुछ देर बाद एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देकर प्रशांत चौधरी और पवन गोयल कार्यालय से बाहर निकल आए। उस समय मीटिंग में उप्र सरकार में राज्य मंत्री एवं शहर विधायक अतुल गर्ग, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगराध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा के जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया, पूर्व मेयर आशु वर्मा, पृथ्वी सिंह कसाना, अशोक नागर आदि मौजूद थे।

भीतर मीटिंग चल रही थी और कार्यालय के बाहर पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी और वरिष्ठ नेता पवन गोयल में पुन: विवाद हो गया। एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की व गाली-गलौच के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी द्वारा मारपीट किए जाने से पवन गोयल बेहोश हो गए। ऐसे में शोर-शराबा मचने पर मीटिंग में बैठे पदाधिकारी आनन-फानन में बाहर निकल आए। पवन गोयल को बेहोशी की हालत में लोहिया नगर स्थित गायत्री अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।

पवन गोयल पर हमले की जानकारी मिलने पर भाजपा के कई नेता तुरंत गायत्री अस्पताल पहुंच गए। वैश्य समाज के नुमाइंदे भी वहां आ पहुंचे। घटना के विरोध में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर आईसीयू के बाहर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके चलते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस मौके पर पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, पार्षद मनोज गोयल, राकेश त्यागी, सुशील गौतम, प्रदीप चौहान, राजेश शर्मा, अर्चना सिंह, नवनीत गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सौरभ जयसवाल, वीके अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे। उधर, इस प्रकरण में पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, मगर वह उपलब्ध नहीं हो सके।

पैसों के लेन-देन पर विवाद
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग के दौरान पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी और वरिष्ठ नेता पवन गोयल में किसी बात पर तकरार हुई, यह अभी साफ नहीं हो सका है। हालाकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि मीटिंग के समय दोनों नेता पैसों की बात कर आपस में बहस कर रहे थे।

महानगराध्यक्ष निरूत्तर, नहीं की टिप्पणी
पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी और वरिष्ठ नेता पवन गोयल में मारपीट के मामले पर भाजपा के महानगराध्यक्ष संजीव शर्मा ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया। बताया गया है कि नेहरू नगर में भाजपा के महानगर कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। हालाकि बताया जाता है कि यह कैमरा खराब पड़ा है। भाजपा में प्रकाश में आए इस विवाद सभी नेता हतप्रभ नजर आ रहे हैं।