हिंदू युवक से प्यार करने की भाईयों ने दी बहन को खौफनाक सजा, गमछे से घोंट दिया गला

गाजियाबाद। ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी भाईयों को गिरफ्तार किया है। दो भाईयों ने झूठी शान के खातिर अपनी ही बहन का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया।
मुरादनगर की गंग नहर पटरी पर रविवार दोपहर बाद गश्त के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका। सिपाही प्रदीप यादव और अमित ने जब युवकों से गंगनहर पटरी पर आने का कारण पूछा तो दोनों सकपका गए। वे पुलिसकर्मियों को गुमराह करने की कोशिश करने लगे। संदिग्ध हावभाव देखकर दोनों पुलिसकर्मियों ने युवकों को दबोच लिया और पूछताछ के लिए थाने ले आए। थाने मेंं हुई पूछताछ के बाद दोनों युवकों की बात सुनकर मुरादनगर थाना पुलिस के होश उड़ गए।

दोनों आरोपी सुफियान और महताब ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ देर पहले अपनी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया है। वे यहां अपनी बहन को घूमाने के बहाने दिल्ली के शाहदरा से ऑटो के जरिए गंग नहर तक लाए थे। इसके बाद उन्होंने सुनसान जगह पर शाम होने का इंतजार किया और बहन के मफलर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों भाइयों ने उसके शव को गंग नहर में फेंक दिया। डीसीपी ग्रामीण विवेक चन्द्र यादव ने बताया मृतिका का हिंदू युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे नाराज परिवार वालों ने उसे कई बार रोकने का प्रयास किया। बदनामी के डर से बहन को तीन माह पूर्व ताऊ के लड़के मेहताब के पास दिल्ली भेज दिया था। 15 दिसंबर को मेहताब की पत्नी मायके चली गई थी।

जिसके लिए मेहताब ने आरोपियों को अपनी बहन को रुड़की ले जाने के लिए कहा। 15 दिसबंर को घर से मेहताब के पास अपनी बहन को लेकर आ गए और काफी समझाया। मगर वह बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी। अगले दिन 16 दिसंबर को रुडकी घर ले जाने के बहाने मुरादनगर गंगनहर पर ले आये ओर नहर की पटरी पर तीनो पैदल पैदल चलते हुए लोहे के रेलवे पुल से आगे पहुंचे तो आगे पीछे किसी को आता न देख मेहताब ने उसके दोनो हाथ पकड लिए, भी मृतिका के भाई ने अपने गले में पड़े गमछे से उसकी गर्दन में फंदा लगाकर तेजी से उसका गला घोट दिया। शव को छिपाने के लिए गंगनहर में फैंक दिया था।

उसके सामान व गमछे को पास की झाडियों में छुपा दिया। रविवार को आरोपी झाडिय़ों में छिपाया हुआ सामान लेने के लिए आए थे, मगर सामान लेकर जैसे ही वह वहां से निकले तो पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही उन्हें पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या की बात स्वीकार की। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और युवती की तलाश के लिए पुलिस व एनडीआरएफ की टीम नहर में तलाश कर रही है।