गाजियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। ऐसे में शहर भर में निकाय चुनाव की धूम मची हुई है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर निर्दयलीय प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे है। नगरीय चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी नोट के साथ-साथ शराब भी बांट रहे है। घंटाघर कोतवाली पुलिस ने शराब बांटने के मामले में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए लाखों रुपए की हरियाणा शराब बरामद किया है।

एसीपी (नगर) सुजीत कुमार राय ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली वार्ड-12 कालका गढ़ी कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी प्रवीन उर्फ राहुल कुमार व उसका भाई मोनू पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ सत्तू ने चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए अपने घर के पीछे गली में खंडर पड़े मकान में हरियाणा मार्का शराब की पेटी मंगाकर रखी हुई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए घंटाघर कोतवाली प्रभारी महेश सिंह राणा की टीम ने जाकर छापेमारी की कार्रवाई की। जहां खंडर पड़े मकान से 51 पेटी डबल ब्लू के 2448 पव्वे और दो खाली पेटी बरामद किया गया।

जिसकी कीमत करीब 3 लाख 70 हजार रुपए है। अवैध शराब को जब्त करते हुए पार्षद प्रत्याशी प्रवीन उर्फ राहुल कुमार व उसके भाई मोनू के खिलाफ आबकारी अधिनियम व आदर्श आचार संहिता के उलंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में पता चला है कि चुनाव के दौरान पिछले काफी समय से पार्षद प्रत्याशी शराब बांटने का काम कर रहा था। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब हो कि वार्ड 12 से पार्षद प्रत्याशी के पिता सत्य प्रकाश सत्तू खुद कांग्रेस से चार बार पार्षद रहे है। इस बार पार्टी से उनके बेटे का टिकट हुआ है।