मवेशी तस्करी : कोलकाता में सीबीआई की रेड

अभिषेक बनर्जी के करीबी के ठिकानों पर छापे
भाजपा का ट्वीट, टीएमएस पर साधा निशाना

कोलकाता। मवेशी तस्करी घोटाला और कोयला चोरी प्रकरण में घिरे तृणमूल यूथ कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के ठिकानों पर आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापे मारे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा को सीबीआई ने नोटिस जारी किए थे, मगर नोटिस को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था। इसके बाद जांच एजेंसी को यह कार्रवाई करनी पड़ी है। सीबीआई टीम वीरवार को कोलकाता में विनय मिश्रा के ठिकानों पर पहुंची। उनके 2 ठिकानों पर रेड मारी गई। मवेशी तस्करी घोटाला और कोयला चोरी प्रकरण में छापामार कार्रवाई की गई है। सनद रहे कि भारत और बांग्लादेश की सीमा पर काफी समय से मवेशियों की तस्करी होती रही है। मवेशियों की तस्करी में कुछ अधिकारियों और नेताओं की संलिप्तता की बात सामने आई थी। बाद में सीबीआई को यह केस सौंपा गया था। सीबीआई ने कुछ समय पहले बीएसएफ के कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ की थी। इसी क्रम में जांच एजेंसी ने तृणमूल यूथ कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा को नोटिस जारी किए थे, मगर विनय ने नोटिस पर गंभीरता नहीं दिखाई। नतीजन सीबीआई ने अब तृणमूल यूथ कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के ठिकानों पर छापे मारे हैं। विनय को अभिषेक मिश्रा का नजदीकी माना जाता है। उधर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीबीआई की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है कि बंगाल के एक पावर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई के छापे के बाद राज्य के उच्चाधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री एवं भाइयों के यहां हलचल प्रदेश में चर्चा का विषय है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत कर रहे हैं। दोनों दलों के मध्य आए दिन तीखी जुबानी जंग चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल का दौरा किया था।