नवरात्रा पर जीडीए शहरवासियों को देगा गौशाला, दिव्यांग पार्क और विकल फ्री जोन की सौगात

– जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने योजनाओं को जल्द पूरा करने को लेकर दिया विशेष ध्यान

– 17 अक्टूबर को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह तीनों योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नवरात्रा पर शहर वासियों को जीडीए विशेष तोहफा देगा। नवरात्रा  के पहले दिन 17 अक्टूबर को तीन प्रमुख योजनाओं की सौगात मिलेगी। राजनगर डिस्ट्रिक  सेंटर (आरडीसी) को व्हीकल फ्री जोन बनाने के अलावा इंदिरापुरम स्थित नीतिखंड के रानी अवंतीबाई पार्क में दिव्यांग पार्क और राजनगर एक्सटेंशन में हिंडन नदी के पास नंदी पार्क गौशाला में नए गौशाला भवन का उद्घाटन होगा। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने तीनों योजनाओं को जल्द पूरा करने को लेकर विशेष रूचि  दिखाई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह इन तीनों योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जीडीए की ओर से इन योजनाओं का उद्घाटन कराने की तैयारी पूरजोर तरीके से की जा रही है।
जीडीए के चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह ने बताया कि आरडीसी शहर का पहला व्हीकल फ्री जोन होगा। इसके अलावा जीडीए की इंदिरापुरम में दिव्यांग पार्क और नंदी पार्क गौशाला का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका हैं। जीडीए ने इन योजनाओं पर लगभग 11 करोड़ खर्च किया है। आरडीसी को व्हीकल फ्री जोन बनाए जाने के लिए गौड़ मॉल के सामने इस रोड पर वाहनों की नो एंट्री होगी। व्हीकल फ्री जोन बनने के बाद आरडीसी गौड़ मॉल वाली रोड पर वाहनों की पूर्ण रूप से आवाजाही बंद हो जाएगी। व्हीकल फ्री जोन बनाने पर 4.02 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दुबई मॉल के सामने 40 से अधिक क्योस्क का निर्माण कार्य भी 80 फीसद तक पूरा हो गया हैं। वहीं, इंदिरापुरम स्थित नीतिखंड के रानी अवंतीबाई पार्क में जीडीए द्वारा दिव्यांग पार्क बनाया गया हैं।
पहले नवरात्र को दिव्यांग पार्क खोला जाएगा। पार्क के एक चौथाई हिस्से में दिव्यांग बच्चों के लिए पार्क तैयार किया गया हैं। यहां दिव्यांग बच्चों के खेलने से लेकर घूमने फिरने व मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें यहां आकर अच्छा लगे। इसका उद्घाटन होने के बाद इसे दिव्यांग बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा। उज्जैन की तर्ज पर जीडीए ने शहर का पहला दिव्यांग पार्क विकसित किया है। रानी अवंतीबाई पार्क में 4000 वर्ग  गज जमीन में विकसित किया गया है। अब इस क्षेत्र का दिव्यांग बच्चों के हिसाब से निर्माण किया जा चुका है। दिव्यांगों के बैठने, पढऩे, खेलने, सैर करने, संगीत सुनने समेत अन्य सुविधाएं दी गई हैं। सेंसरी पिट में विभिन्न चीजों को छूकर अनुभव करने की सुविधा है। खेलने के लिए इंडोर गेम्स कॉर्नर भी बनाया है। एक एक्टिविटी रूम भी बनाया है। ओपन जिम की भी व्यवस्था है। पुष्प वाटिका में खुश्बूदार फूल लगाए जा रहे हैं। पौधों के नाम ब्रेल लिपि में लिखे जा रहे हैं। ताकि इन्हें छूने से पौधों की जानकारी मिल सकेगी। दिव्यांग पार्क बनाने के लिए जीडीए का करीब 55 लाख रुपए खर्च किए हैं।
वहीं, नगर निगम द्वारा हिंडन नदी के पास राजनगर एक्सटेंशन में संचालित नंदी पार्क गौशाला में नई गौशाला भवन का निर्माण किया गया है। यहां पर 1500 नंदी को रखने के साथ-साथ उनके ईलाज के लिए डिस्पेंसरी भी बनाई गई है। गौशाला का निर्माण करने पर 6.37 करोड़ रुपए खर्च होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में गौशाला का निर्माण कार्य है। नंदी पार्क गौशाला प्रदेश के मॉडल गौशालाओं में से एक है और चीफ सेक्रेटरी ने भी गाजियाबाद के औचक निरीक्षण के दौरान गौशाला की तारीफ की थी।