बिहार चुनाव : तेजस्वी यादव ने नामांकन किया

मां राबड़ी देवी व बड़े भाई तेजप्रताप से आशीर्वाद लिया

पटना। बिहार में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने का दौर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने नामांक पत्र भरा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट से वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। वैशाली की राधोपुर सीट से उन्होंने दावेदारी ठोकी है। नामांकन भरने से पहले तेजस्वी ने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव का आशीर्वाद लिया। इस बीच राबड़ी देवी के हाथों में लालू यादव की तस्वीर भी देखने को मिली। बिहार में 28 अक्तूबर को प्रथम चरण का मतदान होना है। इसके लिए आवश्यक तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच मुकाबला होना है। दोनों दल इन दिनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को वैशाली की राधोपुर सीट से नामांकन पत्र भरा। बिहार में फिलहाल राजद की बागडोर तेजस्वी के हाथ में है। उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जेल में हैं। नामांकन पत्र भरने के लिए घर से निकलने से पहले तेजस्वी ने मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। ऐसे में राबड़ी देवी के हाथों में लालू यादव की तस्वीर भी देखने को मिली। तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर सीट से ताल ठोकी है। नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीटर पर बिहार के प्रति अपने संकल्प को भी दोहराया। उन्होंने लिखा कि बिहार के हित में हमेशा कार्य करता रहूंगा। बिहार के प्रत्येक नागरिक को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से बैठने वाला नहीं हूं। इस दरम्यान लालू यादव की कमी को पूरे परिवार ने महसूस किया। बता दें कि बिहार में 3 चरण में मतदान होना है। 10 नवम्बर को मतगणना कराकर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।