कॉलोनी होगी स्वच्छ तो आरडब्ल्यूए को मिलेगा पुरस्कार नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की अनूठी पहल स्वच्छ और सुंदर गाजियाबाद बनाने को लेकर सेल्फी विद सफाई मित्र और स्वच्छ मोहल्ला अभियान की हुई शुरूआत

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को नगर निगम की ओर से सम्मानित किया जाने व सेल्फी लेने वालों का सम्मान करने के पीछे आम नागरिकों व आरडब्ल्यूए के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाने रखने की जिम्मेदारी सफाई मित्रों के कांधे पर है। ये कभी भी कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं। सफाई मित्र स्वच्छता के प्रहरी है। साफ सफाई में जिस कॉलोनी, मोहल्ला या सोसाइटी को प्रथम स्थान पर चुना जाएगा उसके आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम ने सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान की भी शुरूआत की है।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। यदि आपकी कॉलोनी स्वच्छ होगी तो आरडब्ल्यू को सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ और सुंदर गाजियाबाद बनाने को लेकर नगर निगम ने सेल्फी विद सफाई मित्र और स्वच्छ मोहल्ला अभियान की शुरूआत की है। बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने पत्रकार वार्ता में नगर निगम के अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. नितिन गौड़ ने कहा कि गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छ मोहल्ला अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र के मोहल्ला, कालोनियों और सोसाइटियों में साफ-सफाई के मामले को लेकर कंप्टीशन कराएगा। साफ सफाई में जिस कॉलोनी, मोहल्ला या सोसाइटी को प्रथम स्थान पर चुना जाएगा उसके आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम ने सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान की भी शुरूआत की है। अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के सफाई मित्र के साथ सेल्फी लेकर नगर निगम द्वारा जारी किए गए फोन नंबर 7999719076 पर भेज सकता है। इस नम्बर पर मिलने वाली सभी सेल्फी में प्रेरक एवं उत्सहावर्धक सेल्फी का चयन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ सेल्फी भेजने वाले व्यक्ति को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

नगर आयुक्त ने कहा कि आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को नगर निगम की ओर से सम्मानित किया जाने व सेल्फी लेने वालों का सम्मान करने के पीछे आम नागरिकों व आरडब्ल्यूए के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाने रखने की जिम्मेदारी सफाई मित्रों के कांधे पर है। ये कभी भी कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं। सफाई मित्र स्वच्छता के प्रहरी है। उन्होंने कहा नगरवासियों को भी खुले दिल से सफाई कार्य में दिन रात जुटे सफाई मित्रों का आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। इससे सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन होगा।

नगर आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन में जहां लोग अपने घरों में थें, वहीं नगर निगम के सफाई कर्मचारी शहर को साफ सुथरा करके कोरोना वायरस के खतरे को कम करने में जुटे हुए थे।उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा सफाई मित्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए सेल्फी विद सफाई मित्र अभियान में अपना सहयोग करें। सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेकर उसे अपने ट्विटर से ट्वीट करते हुए @amrutcitygzb पर टैग करें, साथ 7999719076 पर व्हाट्सएप करें। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ द्वारा शुरू किया गया यह एक अत्यंत अभिनव अभियान है। नगर आयुक्त ने मोहननगर जोन क्षेत्र में गुरूवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वहां पर सफाई कर रहे सफाई मित्रों से वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। सेल्फी लेते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान नगर आयुक्त के साथ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।