घाटी में अब बड़बोले कांग्रेस नेता का विवादित बयान

बोले, बाइडेन से कराएंगे धारा-370 को पुन: बहाल

कश्मीर। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद पाकिस्तान की भांति जम्मू-कश्मीर के कुछ नेताओं ने भी गलत-फहमी पालनी शुरू कर दी है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर में यूथ कांग्रेस के नेता ने धारा-370 पर विवादित बयान देने से भी गुरेज नहीं किया है। यूथ कांग्रेस के बड़बोले नेता जहांजेब सिरवाल ने कहा है कि जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में धारा-370 और 35ए को पुन: बहाल कराया जाएगा। बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाए जाने का विरोध किया था। यूथ कांग्रेस के नेता सिरवाल ने इस संबंध में वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को जीत के लिए बधाई दी है। यूथ कांग्रेस नेता ने कहा है कि यह किसी एक नागरिक की जीत नहीं है बल्कि विचारधारा की जीत है। इसका भारत की राजनीति और जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। समूची दुनिया में इस्लामोफोबिया का खौफ फैलाया जा रहा है। अब इसमें कुछ कमी आ सकती है। कांग्रेस नेता सिरवाल ने वीडियो संदेश में कहा है कि जो बाइडेन भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे, जिसके बाद धारा- 370 और 35ए को हटाने का फैसला वापस लिया जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से पिछले साल अगस्त में धारा- 370 को हटाया गया था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न दलों के नेता इस मुद्दे पर विवादित बयानबाजी करते रहे हैं। यूथ कांग्रेस के नेता से पहले पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती भी जम्मू-कश्मीर में पुन: धारा-370 व 35ए लागू करने की वकालत कर चुके हैं। जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद से वहां की राजनीति पर काफी प्रभाव पड़ा है। हालांकि केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि वह इस मुद्दे पर पुन: विचार करने को भी राजी नहीं है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भूमि की खरीद-बिक्री से संबंधित नियमों में भी बदलाव किया गया है।