सफलता : एलओसी के पास मिला हथियारों का जखीरा

संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को कामयाबी

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को बेहद सतर्क रहना पड़ रहा है। घुसपैठ रोकने को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इस बीच जम्मू रीजन के पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू क्षेत्र में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया किया गया है। पुलिस ने इस बावत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओजी पुंछ और असम के सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में यह सफलता अर्जित की है। रविवार की देर रात सर्च ऑपरेशन के दरम्यान हथियारों से भरे बैग लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास मिले। तलाशी लेने पर बैग में एके 56, एके मैग्जीन, एके राउंड, एजीएल ग्रेनेड्स, हैंड ग्रेनेड, इस्लामिक डायरी, कैमल बैग, एके एसिसीरीज़ आदि सामान बरामद किया गया। शुरुआत जांच में मालूम पड़ा कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों द्वारा इन हथियारों को एलओसी से कश्मीर घाटी में पहुंचाने की तैयारी की जा रही थी, मगर सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण यह हथियार पकड़ लिए गए। इससे आतंकी संगठन के मंसूबों पर पानी फर गया। इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई है। इस ऑपरेशन की अगुवाई डीएसपी ऑपरेशन पुंछ मनीष शर्मा ने की। साथ में आर्मी की यूनिट भी रही। बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर पैनी नजर रखी जा रही है। कश्मीर घाटी में भी आतंकियों को निरंतर एनकाउंटर में ढेर किया जा रहा है। बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने को सुरक्षा बल दिन-रात सतर्क हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिशें जब-तब होती रहती हैं। सर्दी का प्रकोप बढऩे से पहले एलओसी के जरिए सशस्त्र आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कराने की कोशिशें हो रही हैं। इसके पीछे पाकिस्तानी सेना का बड़ा हाथ है। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से दुश्मनों के अरमान पूरे नहीं हो रहे हैं।