बवाल : सुरक्षा बलों और मतदाताओं में टकराव

भीड़ पर लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग के बाद भगदड़

पटना। बिहार के पूर्णिया में शनिवार को जमकर बवाल मचा। विधान सभा चुनाव के अंतिम दौर की वोटिंग में सुरक्षा बलों और मतदाताओं में भिड़ंत हो गई। उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बाद में बड़ी मुश्किल से विवाद शांत हो सका। बिहार में विधान सभा चुनाव के लिए शनिवार को अंतिम दौर की मतदान प्रक्रिया थी। ऐसे में पूर्णिया में बूथ संख्या- 282 पर सुरक्षा बलों से कुछ मतदाताओं की नोक-झोंक हो गई। आरोप है कि वोट डालने को कतार में खड़े मतदाता को सीआईएसएफ के जवान ने डंडा मार दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया। भड़के मतदाताओं को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। पुलिस ने 3 वोटरों को हिरासत में लिया है। पूर्णिया के धमदाहा विधान सभा क्षेत्र के अलीगंज में बूथ संख्या-282 पर यह घटना सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बूथ के बाहर लाइन सीधी कराने के लिए सीआईएसएफ के जवान ने एक वोटर को डंडा मार दिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। सुरक्षा बलों द्वारा लाठीचार्ज करने से मतदान केंद्र में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्थिति को काबू में करने को सुरक्षा जवानों ने हवाई फायरिंग भी की। 4 से 5 राउंड गोली चलाए जाने की खबर है। बाद में पुलिस ने 3 नागरिकों को हिरासत में ले लिया। तदुपरांत ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हिरासत में लिए गए नागरिकों को छोड़ा नहीं जाता, तब तक मतदान नहीं करेंगे। उधर, हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी वहां आ पहुंचे। उन्होंने घटना की बावत जानकारी ली। बाद में ग्रामीणों के साथ वार्ता की गई। बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आ जाएंगे। इसके पहले सभी राजनीतिक दलों ने आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।