सड़कों के निर्माण, स्ट्रीट लाइटों से बदलेगी औद्योगिक क्षेत्र की सूरत: मयूर माहेश्वरी

-यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में किया निरीक्षण

गाजियाबाद। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में करोड़ों रुपए की लागत से किए जा रहे सड़कों के निर्माण से लेकर स्ट्रीट लाइटों के लगने से क्षेत्रों में बदलाव नजर आएगा। सोमवार को यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी लोहा मंडी समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कां के निर्माण पूरा होने और नई स्ट्रीट लाइटों के लगने से लेकर नालियों का निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्रों की सूरत बदलेगी। सोमवार को उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र लोहा मंडी,बुलंदशहर रोड तथा साउथ साइड ऑफ जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों,नालियों तथा स्ट्रीट लाइटों आदि का मौके पर निरीक्षण किया। लोहा मंडी में एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल जैन एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र साहिबाबाद साईट-4 के लिए 2,025.31 लाख, लोहा मंडी के लिए 3,74ं6.03 लाख, साउथ साइड ऑफ जीटी रोड के लिए 2,256.20 लाख तथा बुलंदशहर रोड के लिए 11,317.96 लाख रुपए की लागत से चारों औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों तथा नालियों के अपग्रेडेशन के कार्य कराए जाने के संबंध में उद्यमियों को अवगत कराया।

यूपीसीडा द्वारा लोहा मंडी औद्योगिक क्षेत्र में तीन सड़कों का निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा 983.88 लाख द्वारा कराया जा रहा हैं। इसके अलावा चारों औद्योगिक क्षेत्र में 1,481.66 लाख के विद्युत कार्यों में हाईमास्ट लाइट एवं एलइडी लाइट शामिल हैं। यह कार्य कराए जाएंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने उद्यमियों से अनुरोध किया कि औद्योगिक क्षेत्र में अपनी-अपनी इकाइयों के बाहर ग्रीन पेविंग करते हुए यह सुनिश्चित करें कि औद्योगिक क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई भी वायु प्रदूषण होने ना पाए। उद्यमियों ने उनसे ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना किए जाने और औद्योगिक क्षेत्र साउथ साइड जीटी रोड में पार्कों की बाउंड्रीवाल किए जाने तथा भूखंडों में बनाए गए ढाबे एवं खुली हुई शराब की दुकान, मुर्गा मंडी आदि को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी को अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उद्यमियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी का यूपीसीडा द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर धन्यवाद प्रकट किया। बैठक में यूपीसीडा के उप महाप्रबंधक आर एस यादव,क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार सत्यार्थी एवं लोहा मंडी अध्यक्ष अतुल जैन, अरुण शर्मा,राजकुमार अग्रवाल,सुशील अरोड़ा,राजीव अरोड़ा,हरिओम चौहान,महेश अग्रवाल,दिनेश मक्कड़, मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।