वैशाली में पार्षद मनोज कुसुम गोयल ने बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की टेबलेट

गाजियाबाद। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुवार को वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र द्वारा चाइल्डहुड पब्लिक स्कूल वैशाली में पार्षद कुसुम गोयल द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई, ताकि बच्चों के पेट के कीड़े मर जाएं। कीड़ों की वजह से जो हम खाना खाते हैं, वह बच्चों के शरीर में नहीं लगता। शरीर में कमजोरी आती है। पार्षद मनोज कुसुम गोयल ने कहा सभी बच्चों को दवा खिलाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि समाज को कृमि मुक्त बनाया जा सके। पेट में कीड़ा रहने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। जिस कारण मानसिक तौर पर बच्चे पूर्ण तरह विकास नहीं कर पाते। क्रीमी एक भयंकर जीवाणु है। जो अनेकों रोगों का कारण बन जाता है।

कृमि के कारण बच्चों के मानसिक के साथ-साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास भी प्रभावित होता है। पूर्व पार्षद डॉक्टर मनोज गोयल ने कहा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत स्कूलों में स्वस्थ बच्चों के शरीर में मौजूद कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन कराया जाता है। दवा से कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता है। पेट में कृमि संक्रमण होने पर वह हमारे शरीर के अंदर खून से भोजन लेते है। दवा का सेवन न करने पर बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगते हैं। इस दौरान चिकित्सा प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा, गौरी, रश्मि, मोहित आदि उपस्थित रहे।